राजबीर गोठवाल चुने गए खंड सतनाली के प्रधान

खंडस्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न करवाने के लिए सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति की बैठक प्रधान चंदन सिंह जालवान की अध्यक्षता में आंबेडकर पार्क सतनाली में रविवार को आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:41 PM (IST)
राजबीर गोठवाल चुने गए खंड सतनाली के प्रधान
राजबीर गोठवाल चुने गए खंड सतनाली के प्रधान

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: खंडस्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न करवाने के लिए सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति की बैठक प्रधान चंदन सिंह जालवान की अध्यक्षता में आंबेडकर पार्क सतनाली में रविवार को आयोजित की गई। जिसका संचालन संघर्ष समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल द्वारा किया गया। सर्व प्रथम बैठक में जिला महासचिव गोठवाल द्वारा गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। जिसका विचार-विमर्श उपरांत सर्व सम्मति से अनुमोदन कर दिया गया। इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार खंड स्तर के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई। जिला महासचिव बिरदी चंद गोठवाल ने बताया कि बैठक में गहन विचार-विमर्श करने के बाद सभी की सहमति से चुनाव अधिकारी एवं पूर्व लेखा अधिकारी रामकुमार ढ़ैणवाल, उप प्रधान एवं पूर्व डीएफओ वीर सिंह गोठवाल व संघर्ष समिति के मुख्य प्रवक्ता अनिल फाण्डन की देखरेख में सतनाली का ब्लाक प्रधान राजवीर गोठवाल, वरिष्ठ उप प्रधान बहादुर सिंह वाल्मीकि, उपप्रधान ओमप्रकाश पथरवा सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार, सलाहकार कैलाश चंद्र नारनौलिया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमर सिंह श्यामपुरा व सदस्य भूपेंद्र दायमा, सज्जन और महेश को बनाया गया है। इसके बाद प्रमुख सलाहकार एवं पूर्व तहसीलदार लाला राम नाहर द्वारा नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ग्रामीण स्तर के चुनाव यथाशीघ्र करवाने के लिए भी प्रधान को अधिकृत कर दिया गया। गोठवाल ने यह भी बताया कि आगे खंडस्तरीय निजामपुर के चुनाव 23 अक्टूबर को खंड कार्यालय निजामपुर में व नांगल चौधरी के खंड स्तरीय चुनाव 24 अक्टूबर को खंड कार्यालय पार्क में करवाए जाएंगे। इस अवसर पर दिलबाग सिंह, भीम सिंह, हरि सिंह, संजय, थावरमल, ओमप्रकाश, प्रीतम, धर्मबीर, महावीर, शिवनारायण, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज वालिया, घनश्याम, बलवान सिंह, रविप्रकाश, किशोरी, विजय कुमार, नवीन, किशन चंद, थावर सिंह, धर्मेंद्र पहलवान, कर्ण सिंह अनेक लोग उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी