हकेंवि के इंजीनियरिग पाठ्यक्रमों को मिली एआइसीटीई की मंजूरी

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ इंजीनियरिग में इंजीनियरिंग पाठयक्रमों को मंजूरी दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:15 PM (IST)
हकेंवि के इंजीनियरिग पाठ्यक्रमों को मिली एआइसीटीई की मंजूरी
हकेंवि के इंजीनियरिग पाठ्यक्रमों को मिली एआइसीटीई की मंजूरी

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत उपलब्ध सभी चार पाठ्यक्रमों को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली ने मान्यता प्रदान की है। विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि यह मान्यता विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिग की पढ़ाई शुरू करते समय हमने यह भरोसा दिलाया था कि इंजीनियरिग के लिए आवश्यक सभी मानकों को हम पूर्ण करेंगे और आज इस दिशा में महत्वपूर्ण एआइसीटीइ की मान्यता भी मिल गई है। कुलपति ने कहा कि आरंभ से ही इंजीनियरिग के पाठ्यक्रमों के संचालन में आवश्यक संसाधनों के विकास के लिए प्रयासरत रहे। आज हमारे पास नियमित फैकल्टी के साथ-साथ जरूरी अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं भी उपलब्ध है। कुलपति बोले कि इंजीनियरिग के लिए निर्धारित प्रमुख मानकों के अंतर्गत अब स्कूल ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी में उपलब्ध सभी चार पाठ्यक्रमों को एआइसीटीइ की भी मान्यता मिल गई है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. अजय बंसल ने बताया कि एआइसीटीइ से प्राप्त पत्र के अनुसार बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग, बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग, बीटेक इन सिविल इंजीनियरिग और बीटेक इन प्रीटिग एंड पैकेजिग टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों को एआइसीटीई की मान्यता मिल गई है। डॉ. बंसल ने कहा कि अवश्य ही इस उपलब्धि का लाभ विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में मिलेगा।

chat bot
आपका साथी