पूर्व मंत्री के आश्वासन पर ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना

गांव बवाना में नहरी पानी की मांग को लेकर चल रहे ग्रामीणों के धरने को आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:35 PM (IST)
पूर्व मंत्री के आश्वासन पर ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना
पूर्व मंत्री के आश्वासन पर ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : गांव बवाना में नहरी पानी की मांग को लेकर चल रहे ग्रामीणों के धरने व भूख हड़ताल को मंगलवार पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने आश्वासन देकर समाप्त करवाया। इस दौरान उनके साथ सिचाई विभाग के एसई सुरेश यादव भी मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों को माइनर की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू करवाने आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री व एसई के इस आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महेंद्रगढ़ जिले में पानी की कमी को देखते हुए नहरों के लिए विशेष बजट जारी किया है। बवाना गांव की माइनर के लिए उनके मंत्री रहते हुए ही ढाई करोड़ रुपये का बजट पास हो गया था। मगर कोरोना महामारी के चलते इस कार्य को शुरू करने में विलंब हो गया जिसे अब शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जिले की नहरों में नाम मात्र का पानी आता था मगर अब जिले की नहरों में महीने में 20 दिन पानी चलता है। उन्होंने कहा कि बेशक वे चुनाव हार गये हैं मगर अपने क्षेत्र को विकास के मामले में किसी भी तरह से पिछड़ने नहीं देंगे। इस मौके पर पूर्व पंच रतनलाल, राजेंद्र, सुमेर सिंह यादव, मनीष जोशी, निरंजन, सत्यवीर मास्टर, कुलदीप, नित्यानंद पूर्व पंच, सुरेश, विजयपाल व रतिराम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी