मुख्य अभियंता के साथ वार्ता ही चढ़ी सिरे, धरना जारी

बुधवार को एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की नारनौल इकाई का धरना 38 वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:24 PM (IST)
मुख्य अभियंता के साथ वार्ता ही चढ़ी सिरे, धरना जारी
मुख्य अभियंता के साथ वार्ता ही चढ़ी सिरे, धरना जारी

जागरण संवाददाता, नारनौल: बुधवार को एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की नारनौल इकाई का धरना 38 वें दिन भी जारी रहा। जिसमें सभी जेई इंचार्ज एवं फोरमैन ने भाग लिया। जिसमें सभी जेई, इंचार्ज, फोरमैन ने निर्णय लिया कि तीन नवंबर तक अगर निगम प्रबंधन कोई निर्णायक भूमिका नहीं निभाता है तो केंद्रीय परिषद इस धरने को व्यापक और तेज करने के लिए आगामी निर्णय लेगी। चीफ आपरेशन दिल्ली के आश्वासन का सम्मान रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि नारनौल डिवीजन के टारगेट पूरे हैं। इसीलिए इनका शार्टेज माफ किया जाए। महेंद्रगढ़ डिवीजन का मेमोरेंडम टाइम बाउंड अप्रूव कराया जाए, धरने के दौरान का पीरियड रेगुलराइज कराया जाए। एसोसिएशन के प्रधान सत्यपाल ने कहा कि इन मांगों पर सहमति नहीं बनी है। इस कारण धरना जारी रखा गया है। इस अवसर पर सत्यपाल, गजराज यादव, वासुदेव, अनिल कुमार शर्मा, वेद प्रकाश, शंकर लाल, दिलीप सिंह, विजय सैनी, राजेंद्र सोनी, अमीलाल फोरमैन, हिम्मत सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी