11 महीने के बाद 16 फरवरी से चलेगी सैनिक एक्सप्रेस

11 महीने के बाद गाड़ी संख्या 04021-22 सैनिक एक्सप्रेस सीकर रिगस होकर सीधी जयपुर 16 फरवरी से चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 06:09 PM (IST)
11 महीने के बाद 16 फरवरी से चलेगी सैनिक एक्सप्रेस
11 महीने के बाद 16 फरवरी से चलेगी सैनिक एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, महेंद्रगढ़: 11 महीने के बाद गाड़ी संख्या 04021-22 सैनिक एक्सप्रेस सीकर, रिगस होकर सीधी जयपुर 16 फरवरी से चलेगी। यह गाड़ी अपने पुराने समय सारणी से दिल्ली से मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को चलेगी। महेंद्रगढ़ से दिल्ली के लिए बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। दक्षिण हरियाणा व राजस्थान की जनता की मांग को देखते हुए जयपुर जोन व रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने इस गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है। दैनिक रेलयात्री महासंघ के प्रधान रामनिवास पाटोदा ने बताया कि जनहित सुविधा को देखते हुए रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से मांग की है कि इस गाड़ी को इस रूट पर दिन के समय चलाया जाए। सन 2000 से 2006 तक यह गाड़ी महेंद्रगढ़ से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 बजे चलती थी। दिल्ली से वापसी महेंद्रगढ़ शाम 5:30 बजे सीकर के लिए चलती थी। उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सैनिक एक्सप्रेस को 15 साल पहले की समय सारिणी के अनुसार चलाने की मांग की है। पाटोदा ने बताया कि रात्रि के समय बीकानेर से दिल्ली व जोधपुर से दिल्ली तथा जयपुर सीकर वाया महेंद्रगढ़ तीनों गाड़िया कुछ मिनटों के अंतर से दिल्ली आती-जाती हैं। उन्होंने मांग की है कि तीन गाड़ियों के समय में एक-एक घंटे का आने-जाने में अंतर कर दिया जाए तो यात्रियों व रेलवे बोर्ड को फायदा होगा। क्योंकि इन तीनों गाड़ियों का मुख्य स्टेशनों पर ठहराव होने के कारण यात्री जो पहले गाड़ी आएगी, उसी में बैठकर यात्रा करेंगे। महेंद्रगढ़ शहर से सीकर शहर के लिए दिन के समय यातायात के कोई सीधे साधन नहीं चलते हैं। इस कारण इन शहरों में आवागमन के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी