अभाविप ने आयोजित किया अभ्यास वर्ग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेंद्रगढ़ द्वारा एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन महेंद्रगढ़ के हल्का सैन समाज धर्मशाला मे किया गया। स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:43 PM (IST)
अभाविप ने आयोजित किया अभ्यास वर्ग
अभाविप ने आयोजित किया अभ्यास वर्ग

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेंद्रगढ़ द्वारा एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन महेंद्रगढ़ के हल्का सैन समाज धर्मशाला मे किया गया। स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया गया। अभ्यास वर्ग चार सत्रों में संपन्न हुआ। जिसमें सभी सत्रों के माध्यम से नए सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को विस्तार से संगठन की कार्य पद्धति और विचारधारा के बारे में बताया गया। अभ्यास वर्ग में सोनीपत के विभाग संगठन मंत्री सूर्या प्रताप का प्रवास रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना से छात्र हित व राष्ट्र हित के कार्य कर रही है। जिला अभ्यास वर्ग में मोनिका चौहान को जिला छात्रा प्रमुख महेंद्रगढ़, डा. सुदीप को जिला कोष प्रमुख, डा. शरण प्रसाद को महेंद्रगढ़ नगर उपाध्यक्ष, विभु शर्मा को अटेली नगर अध्यक्ष, आशीष को नगर मंत्री अटेली, दीपक को नगर संयोजक एसएफडी कनीना, अजय को नगर सह संयोजक एसएफडी कनीना को दायित्व दिया गया। अभाविप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्राध्यापक प्रमोद शास्त्री, विभाग संगठन मंत्री सूर्या प्रताप, जिला संगठन मंत्री राकेश, विभाग प्रमुख डा. रमेश कुमार, जिला संयोजक कर्मपाल यादव, जिला सह कार्यालय मंत्री दुष्यंत छक्कड़, मोहित वर्मा एसएफएस जिला सह संयोजक, आरती राजपूत एसएसडी जिला संयोजिका, तनु जांगड़ा एसएसडी जिला सह संयोजिका, नगर मंत्री महेंद्रगढ़ नरदीप, नगर अध्यक्ष राजेश डागर, नगर मंत्री नारनौल तृप्ति सैनी, यादवेंद्र सैनी, बृजेश, अंकुर, संजीत कुमार, ज्योति, प्रियंका,आरती राजपूत, तन्नू जागंड़ा और पूर्व कार्यकर्ता सुभाष डागर, महावीर भांडोरिया, कंवर सिंह यादव, सचिन महायच, अंकित असोदिया, नरेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विभाग प्रमुख डा. रमेश कुमार और जिला संयोजक कर्मपाल यादव ने हल्का सैन समाज धर्मशाला का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी