सदस्यता अभियान को लेकर अभाविप ने की बैठक

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारनौल इकाई की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:24 PM (IST)
सदस्यता अभियान को लेकर अभाविप ने की बैठक
सदस्यता अभियान को लेकर अभाविप ने की बैठक

जागरण संवाददाता, नारनौल: मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारनौल इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला संगठन मंत्री राकेश ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही मात्र एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। विद्यार्थी परिषद छात्रों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करती आ रही है। अभाविप के जिला संयोजक कर्मपाल यादव ने कहा कि अपनी पूरी ताकत झोंक कर छात्रों को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर विद्यार्थी परिषद में जोड़ने का काम करेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेंद्रगढ़ ने छह हजार सदस्यता करने का लक्ष्य अपने जिले में लिया है। अभाविप नारनौल इकाई के नगर मंत्री तृप्ति सैनी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनना भी गर्व की बात है। छात्र सदस्य बनकर अपना व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर राहुल वर्मा राष्ट्रीय कला मंच प्रदेश संयोजक, हिमांशु शर्मा जिला कार्यालय मंत्री, दुष्यंत सह कार्यालय मंत्री, राधिका सैनी, यादवेंद्र सैनी, एकता, अर्चना, दिव्या, कनुप्रिया, रिद्धि तनेजा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी