झुग्गी बस्तियों के बच्चों को स्टेशनरी वितरित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेंद्रगढ़ नगर इकाई ने शहर के विभिन्न स्थानों पर झुग्गियों में छोटे बच्चों को स्टेशनरी का वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:07 PM (IST)
झुग्गी बस्तियों के बच्चों को स्टेशनरी वितरित
झुग्गी बस्तियों के बच्चों को स्टेशनरी वितरित

जागरण संवाददाता, नारनौल :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेंद्रगढ़ नगर इकाई ने शहर के विभिन्न स्थानों पर झुग्गी बस्तियों में छोटे बच्चों को स्टेशनरी का वितरित किया। अभाविप के 72वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को झुग्गी-झोपड़ियों में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। इस मौके पर रेवाड़ी विभाग प्रमुख प्रमोद शास्त्री व वार्ड पार्षद सोनू ने कहा कि आज कोरोना की इस संकट की घड़ी में हमें जरूरतमंदों के लिए भी आगे आना चाहिए। युवाओं को कुछ समय निकालकर अपने आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाना चाहिए। ताकि वे शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह पाए। महेंद्रगढ़ नगर मंत्री आरती राजपूत ने कहा कि हम महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की छात्राओं के साथ मिलकर आगामी दिनों में नियमित रूप से इन बच्चों को समय निकालकर पढ़ाएगी। झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि सरकार को झुग्गी बस्तियों वालों पर भी ध्यान देना चाहिए और उनके बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर सोनिया, लक्ष्मी, ज्योति, अंकिता, नैना, रजनी व पुरू राव आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी