अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोपित गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण करके फिरौती मांगने के आरोपित सलामपुरा निवासी अभिषेक को पुलिस ने मंगलवार शाम को बावड़ीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:29 PM (IST)
अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोपित गिरफ्तार
अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नारनौल :

नाबालिग का अपहरण करके फिरौती मांगने के आरोपित सलामपुरा निवासी अभिषेक को पुलिस ने मंगलवार शाम को मोहल्ला बावड़ीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को नारनौल अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत नसीबपुर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को गोद निवासी दानसिंह ने थाना में आकर नाबालिग लड़की के घर से गायब होने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की नाबालिग बेटी नारनौल में रहती है जोकि 7-8 दिन से उसके घर गांव गोद आई हुई थी। शाम करीब तीन बजे लड़की का अचानक गायब होने पर उसने नारनौल रह रही अपनी बेटी से नाबालिग के गायब होने के बारे में बताया तो उसकी लड़की ने आरोपित अभिषेक पर शक किया और फिर अभिषेक के घर पर गए तो आरोपित की मां ने बताया कि अभिषेक मोटरसाइकल पर सुबह ही कहीं चला गया। शाम पांच बजे के करीब हमारे फोन में वाट्सएप पर एक मैसेज लिखा आया कि उसकी लड़की को हमने उठा लिया है। कल सुबह पांच बजे 80 हजार रुपये दे देना। पुलिस को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों द्वारा पुलिस को बताए घटनाक्रम के आधार पर पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज के निर्देश पर उसी समय मुकदमा दर्ज करके उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया। इसमें उसकी लोकेशन मोहल्ला बावड़ीपुर नारनौल आने पर एसपी सुलोचना गजराज ने उसी समय सदर एसएचओ, सिटी एसएचओ और सीआइए की टीम तैयार की। यह टीम तुरंत मोहल्ला बावड़ीपुर के पास पहुंची तो वहां बाहर खड़ी अभिषेक की बाइक पहचान ली गई और मौके से ही अभिषेक को पकड़ लिया गया। नाबालिग लड़की भी वहीं मौके पर मिल गई। पुलिस ने नाबालिग को परिजन के हवाले करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अभिषेक आइटीआइ में पढ़ाई कर रहा हैं। पैसे की जरूरत थी और लड़की को पहले से जनता था। इसलिए लड़की को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर नारनौल मोहल्ला बावड़ीपुर के पास खंडहर में ले आया और फिर लड़की के मोबाइल से ही फिरौती की रकम मांगी गई।

chat bot
आपका साथी