आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक

कस्बा स्थित खोखा मार्केट में देर रात एक दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:17 AM (IST)
आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक
आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक

संवाद सहयोगी, सतनाली : कस्बा स्थित खोखा मार्केट में देर रात एक दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर दो व्यक्तियों पर दुकान में आग लगाने की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस में दी शिकायत में सतनाली निवासी बिमला देवी ने बताया कि उनकी खोखा मार्केट में कपड़े की दुकान है। बृहस्पतिवार सायं करीब साढ़े पांच बजे वे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। रात करीब 10 बजे के आस-पास किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटा कर आवाज लगाई कि उनकी दुकान में आग लग गई है। इसके बाद उनके घर के सभी सदस्य दुकान की ओर भागे तो वहां पर अनेक लोग दुकान के पास खड़े थे तथा पुलिस भी मौके पर थी। पुलिस ने दमकल विभाग के पास फोन किया तथा उन्होंने आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, कितु आग काफी तेज हो गई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे दमकल विभाग की गाड़ियां महेंद्रगढ़ से मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उस समय रवि उर्फ गोलियां व धर्मबीर ने उसका गला पकड़ा तथा हाथापाई कर उसके गले की सोने की चेन भी ले गए। उन्होंने उससे कहा कि दुकान हमारी जमीन में है। हमने आग लगाकर जमीन खाली करवा ली है तथा अब उसे दुकान नहीं बनाने देंगे। पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान में लाखों का कपड़ा, करीब 10 हजार नकद व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे, जो आग से जलकर राख हो गए। पीड़ित ने दुकान में आगजनी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के दुकानदारों ने आगजनी की घटना की निदा करते हुए कहा कि सोची समझी साजिश के तहत खोखा मार्केट की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में दो दुकानों में आगजनी की घटनाएं हो चुकी है तथा इसे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाकर इस साजिश में संलिप्त लोगों का सुराग लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वर्जन :

थाना प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि पुलिस में पीड़ित दुकानदार की ओर से शिकायत आई है। दो व्यक्तियों पर आगजनी का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी आरोपित होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी