डीएमसी डा. जेके आभीर ने किया मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान के तहत बुधवार को नारनौल शहर के लाभार्थियों के लिए नगर परिषद नारनौल में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:03 PM (IST)
डीएमसी डा. जेके आभीर ने किया मेले का शुभारंभ
डीएमसी डा. जेके आभीर ने किया मेले का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, नारनौल: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान के तहत बुधवार को नारनौल शहर के लाभार्थियों के लिए नगर परिषद नारनौल में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ डीएमसी डा. जेके आभीर ने किया। इस मेले में लगभग 59 लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। इस मौके पर डा. आभीर ने कहा कि गरीब परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई है। उन्होंने कहा है कि इस अभियान से ये गरीब परिवार अपना स्वरोजगार स्थापित करके जीवन स्तर ऊपर उठा सकेंगे। राज्य सरकार का गरीब परिवारों का उत्थान करने का यह बहुत बड़ा अभियान है। मेले में सभी 18 विभागों ने स्टाल लगाकर लाभार्थियों के आवेदन करवाए। वहीं दूसरी तरफ काउंसलर आने वाले लाभार्थियों को एक-एक योजनाओं की विस्तार के साथ जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुमन लता व जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी