जिले में कोरोना के 52 नए मामले आए

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तीन दिन से 50 से अधिक आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:17 PM (IST)
जिले में कोरोना के 52 नए मामले आए
जिले में कोरोना के 52 नए मामले आए

जागरण संवाददाता, नारनौल: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तीन दिन से 50 से अधिक आ रही है। मंगलवार को जिले में 52 नए कोरोना पाजिटिव मरीज आए हैं। ऐसे में लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है।

सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में मंगलवार को 52 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 7094 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 16 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6726 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 346 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 20 अप्रैल तक 158552 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। इनमें से 93411 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 186089 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 2233 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।उन्होंने बताया कि सतनाली में चार, सुरेहती जाखल में एक, सिसोठ में तीन, महरमपुर में एक, दुलोठ अहीर व अटेली मंडी में एक-एक कोरोना पाजिटिव मिला है। कनीना में तीन, दौखेरा व कारिया में एक-एक मरीज मिला है। सिहमा में दो, नानगवास में दो, तिगरा में एक, महेंद्रगढ़ की देवीलाल कालोनी में एक, गोमली, सुरजनवास व झूक में एक-एक कोरोना मरीज मिला है। बवानियां गांव में दो, खेड़ा में एक, धनौंदा में दो, बुचावास में एक, छाजूपुरम महेंद्रगढ़ में एक, नांगलमाला में एक, तलवाना में एक, गोशाला रोड महेंद्रगढ़ में दो, कृष्णा कालोनी महेंद्रगढ़ में दो,कोटिया में एक, पोता एक, ककराला में एक, आजमनगर में दो, कोरियावास में एक, निजामपुर रोड नारनौल में एक, भांडोर निची में एक, कावी, पाथेड़ा व नारनौल की रेवेन्यू कालोनी में एक-एक मरीज मिला है। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड में एक, बेगपुर व महेंद्रगढ़ की शिवकालोनी में एक-एक मरीज मिला है।

chat bot
आपका साथी