अंत्योदय मेले में 444 लाभार्थियों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

संवाद सहयोगी नांगल चौधरी। शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय कालेज नांगल चौधरी में लगे अंत्योदय मेले में पहुंचे लोग।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:39 PM (IST)
अंत्योदय मेले में 444 लाभार्थियों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन
अंत्योदय मेले में 444 लाभार्थियों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी। शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय कालेज नांगल चौधरी में लगे अंत्योदय मेले के दूसरे दिन आज सैकड़ों लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। इस दो दिवसीय मेले में लगभग 444 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने इस मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सकारात्मक भाव से इन गरीब परिवारों को ऊपर उठाने में मदद करें। इस मेले में सबसे अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी काउंसलरों की है जो राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उन्हें उनकी रुचि के अनुसार कौशल विकास के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उनकी रुचि के अनुसार ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वे अपना खुद का रोजगार कर सकें। उन्होंने फीडबैक डेस्क पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंत्योदय मेले में आने वाले सभी लाभार्थियों का फीडबैक प्रपत्र अच्छी तरह से भरें। यह फीडबैक बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एक ऐसी योजना है जो बेहद गरीब लोगों को वार्षिक 1.80 लाख रुपए तक की आय सुनिश्चित करेगी। इस मेले के लिए केवल अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को ही ग्राम सचिवों द्वारा काउंसलिग करने के बाद यहां बुलाया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन मेलों में लाभार्थियों को अच्छी तरह से उनकी काउंसलिग करते हुए योजनाओं के आवेदन करवाए जा रहे हैं। सरकार की बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिसमें सरकार अनुदान दे रही है। इसके अलावा भी बहुत कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन अंत्योदय परिवारों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए यह सबसे उत्तम प्लेटफार्म है।उन्होंने कहा यहां आने वाले हर लाभार्थी के आवेदनों में अगर किसी कागजात की कमी है तो यहां पर मौजूद अधिकारी खुद उसको पूरा करवा रहे हैं।इस मौके पर अंत्योदय मेले के जिला नोडल अधिकारी कैप्टन मनोज खत्री, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, सीएमजीजीए कृतीश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, बीडीपीओ प्रमोद कुमार, प्राचार्य अनिल यादव व लेखाकार हनुमान के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी