अंत्योदय मेले में 366 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए किया आवेदन: अमित

संवाद सहयोगी अटेली मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत राजकीय महिला कालेज अटेली मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:30 PM (IST)
अंत्योदय मेले में 366 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए किया आवेदन: अमित
अंत्योदय मेले में 366 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए किया आवेदन: अमित

संवाद सहयोगी, अटेली: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत राजकीय महिला कालेज अटेली में दो दिवसीय अंत्योदय मेले का मंगलवार को समापन हुआ। दोनों दिनों में लगभग 366 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। उपायुक्त अजय कुमार मेले के संबंध में अधिकारियों से पल-पल की जानकारी लेते रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि इस मेले के लिए 818 लाभार्थियों को निमंत्रित किया गया था। इनमें से 366 लाभार्थियों ने दो दिनों में विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर लाभार्थी पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं को अपना रहे हैं इन दो दिनों में 187 लाभार्थियों ने पशुपालन से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन किया है। अमित शर्मा ने बताया कि दिन भर मेले को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। 18 विभागों द्वारा सरकार की लगभग 100 योजनाओं के लिए आवेदन करवाए गए हैं। लाभार्थियों की काउंसलिग के लिए पांच डेस्क लगाए गए हैं। इनसे पहले वेलकम डेस्क पर उन्हें टोकन दिया गया।इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी योगेश कुमार, हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के जिला प्रबंधक राजपाल गोरा, अटेली खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप शर्मा, अटेली वेटनरी सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, डीटीओ प्रेम कुमार, डिप्टी एसडीएम कुलदीप यादव, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी