जिला में आए 31 कोरोना संक्रमित, 7 को किया डिस्चार्ज

जिला में मंगलवार को 31 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 AM (IST)
जिला में आए 31 कोरोना संक्रमित, 7 को किया डिस्चार्ज
जिला में आए 31 कोरोना संक्रमित, 7 को किया डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, नारनौल :

जिला में मंगलवार को 31 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 996 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 793 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि जिला में कोरोना के 202 केस अभी भी एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आज 6 मोबाइल टीमों ने 399 लोगों की स्क्रीनिग की है। जिले में 11 अगस्त तक 85880 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। इनमें से 50312 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 19831 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 756 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक मोहल्ला रावका नारनौल, पांच अटेली मंडी, एक भोजावास, एक बजाड़, दो कालबा, एक कनीना, दो मोहनपुर, एक मोहल्ला केशव नगर नारनौल, एक ढाणी बाठोठा, एक मोहल्ला पीरआगा नारनौल, दो मोहल्ला कोलियान नारनौल, एक नीरपुर, एक सराय नारनौल, एक मोहल्ला चांदुवाड़ा, एक अटेली बेगपुर, एक मोहल्ला गुदड़ी नारनौल, एक पुरानी मंडी नारनौल, चार नई मंडी नारनौल तथा तीन मोहल्ला फ्रांसखाना नारनौल में कोरोना संक्रमित केस आए है।

chat bot
आपका साथी