जिले में 254 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, 168 एक्टिव

जिला में शनिवार को 18 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:18 AM (IST)
जिले में 254 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, 168 एक्टिव
जिले में 254 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, 168 एक्टिव

जागरण संवाददाता, नारनौल :

जिला में शनिवार को 18 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 423 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 10 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 254 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 168 केस अभी भी एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 7 मोबाइल टीमों ने 365 लोगों की स्क्रीनिग की है। जिले में 11 जुलाई तक 76134 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 9121 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 458 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। शनिवार को आई रिपोर्ट में पांच अटेली मंडी, एक कालबा, दो खेड़ी, एक बसई, दो चेलावास, एक सिहमा, एक महेंद्रगढ़, एक कोरियावास, दो नारनौल व दो नांगल चौधरी में नए मामले सामने आए है।

65 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव:

जासं, नारनौल : सिहमा गांव में एक अधेड़ उम्र की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। सिहमा पीएचसी प्रभारी डॉ. जगमोहन यादव ने बताया कि 65 वर्षीय महिला ने अपना कोरोना टेस्ट गत 9 जुलाई को कराया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। महिला से परिवार के किसी सदस्य की कोई हिस्ट्री नहीं मिली है। डॉ. जगमोहन ने बताया कि महिला बीपी व जोड़ों के दर्द की बीमारी से पीड़ित हैं। प्रशासन ने महिला के घर के आस-पास के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया व स्वास्थ्यकर्मियों ने आस-पास के लोगों की स्क्रीनिग की। रिपोर्ट आने के बाद महिला को इलाज के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज पटीकरा भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी