जिले में 185 ने दी कोरोना संक्रमण को मात

जागरण संवाददाता नारनौल जिले में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:51 PM (IST)
जिले में 185 ने दी कोरोना संक्रमण को मात
जिले में 185 ने दी कोरोना संक्रमण को मात

जागरण संवाददाता, नारनौल :

जिले में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 185 हो गई है। वहीं 10 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। इसके अलावा दो दूसरे जिलों के नागरिक संक्रमित होने के कारण उनकी गिनती उनके मूल जिले को भेज दी गई है। बकौल सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 276 हो गई है। जिला में अब कोरोना के 90 केस सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक जिले से 7432 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 337 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को एक मोबाइल टीम ने 86 लोगों की स्क्रीनिग की है। जिले में दो जुलाई तक 74,404 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में एक नांगल चौधरी, एक लूजोता, एक नांगल सिरोही, दो उच्चत, एक शहर के मोहल्ला माली टिब्बा, एक अटाली, एक कनीना, एक धनौंदा व एक पड़तल में केस आया है। मानेसर से अटाली लौटा युवक मिला संक्रमित

गांव अटाली में बृहस्पतिवार को एक युवक कोरोना संक्रमित मिला। इस पर सिहमा पीएचसी के हेल्थ इंस्पेक्टर रामफल, स्वास्थ्यकर्मी रणधीर सिंह, शारदा, सुमन, आशा वर्कर रजनेश ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिग की। हेल्थ इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिला युवक मानेसर की एक कंपनी में कार्य करता है तथा बुखार महसूस होने पर गत 26 जून को गांव में लौटा था। युवक ने घर पहुंचकर एकांतवास में रहते हुए 30 जून को अटेली मंडी अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया। इसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आई। सरपंच अमर सिंह अटाली ने पंचायत की ओर से घर में दवा का स्प्रे करवाया। वहीं युवक को उपचार के लिए बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक कॉलेज पटीकरा भेज दिया गया। महिला कॉलेज का सेवादार व एक अधिवक्ता मिले संक्रमित

संस, नांगल चौधरी : बृहस्पतिवार को नांगल चौधरी में कोरोना के दो ओर नए मामले सामने आए है। इनमें से एक महिला कालेज का सेवादार तथा दूसरा अधिवक्ता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिवक्ता को होम आइसोलेट कर दिया है। जबकि सेवादार को उपचार के लिए पटीकरा स्थित आयुर्वेद अस्पताल पहुंचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेवादार के संपर्क में आए नौ लोगों के जांच सैंपल लिए है। अधिवक्ता के परिवार के सदस्यों की भी स्क्रीनिग कर सैंपल लिए है। महिला कॉलेज सेवादार किसके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जबकि अधिवक्ता अन्य एक कोरोना संक्रमित अधिवक्ता के संपर्क में आने से ही संक्रमित होने की बात कही जा रही है। बीएसएफ के जवान का पिता निकला कोरोना पॉजिटिव

संस, मंडी अटेली : अटेली क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक मानेसर कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति अटाली निवासी है, जो 26 जून को गांव आया था। वहीं गांव धनुंदा में कोरोना पॉजिटिव के 70 वर्षीय पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। 70 वर्षीय पिता बीएसएफ से रिटायर्ड है। उनका बेटा भी बीएसएफ में बंगलुरु में कार्यरत है। जवान से पिता संक्रमित हो गए। अन्य परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। प्रशासन मौके पर पहुंच कर आस-पास के लोगों का थर्मल स्क्रीनिग की।

chat bot
आपका साथी