अवैध खनन के 11 मामले में 13 लाख 19 हजार रुपये की वसूली

जिले में कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले तो अधिकारी तुरंत निरीक्षण करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। ऐसे कार्यों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। यह निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय में इस कार्य पर निगरानी करने के लिए बनाई गई जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:59 PM (IST)
अवैध खनन के 11 मामले में 13 लाख 19 हजार रुपये की वसूली
अवैध खनन के 11 मामले में 13 लाख 19 हजार रुपये की वसूली

जागरण संवाददाता,नारनौल: जिले में कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले तो अधिकारी तुरंत निरीक्षण करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। ऐसे कार्यों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। यह निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय में इस कार्य पर निगरानी करने के लिए बनाई गई जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने सभी एचसीएस को भी चालान करने की पावर दी है। ऐसे में सभी एचसीएस समय-समय पर औचक निरीक्षण करें तथा ओवरलोड वाहनों का चालान करें। कई गांव के अंदर से भारी वाहन निकालने की सूचना आ रही है। इस पर अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी इस तरह का वाहन गांव के अंदर से न निकले। इसके लिए सब टास्क फोर्स बनाकर अधिक से अधिक चालान किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी माइनिग क्षेत्र के पास वन विभाग की जमीन है, उस क्षेत्र में बॉर्डर पिलर लगाए जाएं ताकि वन क्षेत्र को कोई नुकसान न हो। जो नागरिक खनन विभाग के अधिकारी तथा किसी अन्य अधिकारी की मुखबिरी करता है तथा इस बात के पुख्ता सबूत मिलते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर अवैध खनन होने की संभावना रहती है वहां पर लगातार संयुक्त टीम बनाकर ऐसे क्षेत्र की रखवाली की जाए। समय-समय पर क्रशर जोन में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा वहां पर मौजूद पत्थर तथा पिसाई करने के बाद तैयार माल का मिलान करने के निर्देश दिए।

जिले में इस माह अवैध खनन के 11 मामले में 13 लाख 19 हजार रुपये की वसूली की गई है। इसके अलावा 10 एफआइआर दर्ज की गई है। यह अभियान इसी तरह जारी रखें।

इस बैठक में आरटीए दर्शना भारद्वाज, एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, डीएसपी जितेंद्र कुमार व जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी