डीएपी खाद के 100 बैग लूटे, मामला दर्ज

अटेली अनाज मंडी में बुधवार को कुछ लोगों ने खाद विक्रेता के 100 डीएपी बैग लूट लिए। व्यापारी चिल्लाता रहा और खाद उठाने वाले लोगों का वीडियो बनाने के अलावा कुछ नहीं कर पाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:14 PM (IST)
डीएपी खाद के 100 बैग लूटे, मामला दर्ज
डीएपी खाद के 100 बैग लूटे, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली: अटेली अनाज मंडी में बुधवार को कुछ लोगों ने खाद विक्रेता के 100 डीएपी बैग लूट लिए। व्यापारी चिल्लाता रहा और खाद उठाने वाले लोगों का वीडियो बनाने के अलावा कुछ नहीं कर पाया। पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले खाद विक्रेता के मंडी में रखे सभी बैग उठ चुके थे। हालांकि 20 बैग के करीब इधर-उधर पड़े मिल गए। इन बैगों को उठाकर नहीं ले जा पाए। लूट के वायरल हुए वीडियो में महिला, पुरुष व युवा खाद उठाकर ले जा रहे हैं। कोई सिर पर तो कोई मोटरसाइकिल पर ही खाद के बैग ले भागा। हालांकि इस दौरान कुछ व्यापारियों ने तीन व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अनाज मंडी में विष्णु एंड कंपनी के नाम से खाद-बीज की दुकान की हुई है। दुकान के प्रोपराइटर कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने वीडियो फुटेज में आये मोटरसाइकिल के नंबर सहित अज्ञात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खाद को लेकर अनाज मंडी में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष खाद लेने पहुंचे। कोआपरेटिव सोसाइटी में खाद न होने की सूचना के बाद उक्त लोग नाराज होकर रेवाड़ी-नारनौल रोड पर रोड जाम करने के लिए पहुंच गये। नारेबाजी कर रहे लोगों को किसी ने सलाह दे डाली की रोड जाम करने की बजाए मंडी में रखे खाद के बैग उठा लो। इस पर कुछ एक ने उन बैगों को उठाना शुरू कर दिया। इस पर सभी सड़क जाम हटाकर वापस मंडी में पहुंच गये और खाद लूट का सिलसिला शुरू कर दिया। देखते-देखते खाद समाप्त हो गया। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कोआपरेटिव सोसाइटी में खाद मिलने की बात कह कर किसानों को लाइन में खड़ा कर दिया तथा कूपन देने के नाम पर उनके नाम लिखने शुरू कर दिए। इससे किसान शांत हो पाये। हालांकि किसानों को आज पूरे दिन खाद नहीं मिला। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि दस किसानों के वीडियो से मोटरसाइकिल के नंबर से पता निकाल कर दस व्यक्तियों के नामजद तथा तीन को मौके पर ही पकड़ लिया है। इनके अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ खाद उठाने का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी