सड़क पर गिरा पर्स, मार्केट कमेटी चेयरमैन ने मालिक को लौटाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने बृहस्पतिवार को हजारों रुपये की नकद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 07:59 AM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 07:59 AM (IST)
सड़क पर गिरा पर्स, मार्केट कमेटी चेयरमैन ने मालिक को लौटाया
सड़क पर गिरा पर्स, मार्केट कमेटी चेयरमैन ने मालिक को लौटाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने बृहस्पतिवार को हजारों रुपये की नकदी से भरा एक लावारिस पर्स उसके मालिक को लौटाया है। चेयरमैन सुरेश सैनी कुक्कू को यह पर्स सुंदरपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर पड़ा मिला था।

जानकारी के अनुसार सुरेश सैनी अपने भाई प्रेम कुमार के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनकी नजर बीच सड़क पड़े पर्स पर पड़ी। जब उसने कार रोककर देखा तो पर्स में हजारों रुपये नकदी देखी। इसके बाद उसने पर्स को उठाकर उसकी जांच की तो उसमें एक ड्राइविग लाइसेंस की पर्ची निकली।

पर्ची पर अशोक कुमार पुत्र कलीराम रतगल का नाम लिखा हुआ था। इस पर उन्होंने गांव रतगल में लोगों से संपर्क कर पर्स के मालिक की जानकारी ली। इसके बाद पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाया।

पर्स के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि वह एक कोरियर कंपनी में डिलीवरी का काम करता है। सुबह ही उसका पर्स कहीं गुम हो गया था। इससे वह सुबह से ही मायूस था। पर्स मिलने उसने मार्केट कमेटी थानेसर के चेयरमैन सुरेश सैनी का धन्यवाद किया व लोगों ने भी उनकी ईमानदारी की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी