कोविड से बचाव में युवा अहम योगदान दें : खैहरा

कुरुक्षेत्र शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविद्र खैहरा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देश पर जजपा की युवा इकाई कोविड मरीजों की सेवा के लिए कदम बढ़ाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:41 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:41 AM (IST)
कोविड से बचाव में युवा अहम योगदान दें : खैहरा
कोविड से बचाव में युवा अहम योगदान दें : खैहरा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविद्र खैहरा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देश पर जजपा की युवा इकाई कोविड मरीजों की सेवा के लिए कदम बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि जजपा के युवा साथियों से वर्चुअल बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्र में महामारी से निपटने के लिए पदाधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेने की मुहिम चलाने का फैसला लिया है। जजपा के युवा पदाधिकारी अब कोरोना महामारी से निपटने के लिए गांव-गांव पहुंच कर जरूरतमंदों की हर प्रकार से सहायता करेंगे। पार्टी की हेल्पलाइन से भी जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल बैठक में उपमुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए युवा साथियों को निरंतर जनसेवा के प्रति समर्पित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस मुहिम में युवा साथी भी बढ़ चढ़कर आगे आएं और अपने-अपने जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से तालमेल कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। गांवों में बनने वाले आइसोलेशन वार्डों में कोरोना बचाव की बेहतर व्यवस्था के लिए युवा साथी अहम योगदान दें। डा. खैहरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ओर से वैक्सीनेशन करवाने व कोरोना बचाव के प्रति जागरूकता, मास्क, सैनिटाइजर , फेस शील्ड आदि का वितरण और सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। पिहोवा प्रशासन को 100 बेड सौंपने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डा. खैहरा की सराहना की।

दवाइयों की ब्लैक करने वाले समाज के दुश्मन : रामकुमार रंबा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार रंबा ने कहा कि कोरोना काल में इंजेक्शन व दवाइयों की ब्लैक करने वाले लोग समाज के दुश्मन हैं, ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। रामकुमार रंबा ने कहा कि एक तरफ तो कोरोना के कारण लोग मर रहे हैं और दूसरी तरफ समाज के दुश्मन दवाइयों की ब्लैक कर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के सभी सदस्यों को कहा कि वे फील्ड में उतरकर ऐसे लोगों की पहचान करें व प्रशासन से संपर्क कर ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा कोरोना मरीजों की हर मदद के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी