री-अपीयर परीक्षा के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंधित सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) और हरियाणा मुक्त विद्यालय (री-अपीयर आंशिक अंक सुधार पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा अगस्त-2021 के लिए परीक्षार्थी अपना आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिक पर 30 जुलाई 2021 तक कर सकते है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:27 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:27 AM (IST)
री-अपीयर परीक्षा के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
री-अपीयर परीक्षा के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंधित सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) और हरियाणा मुक्त विद्यालय (री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा अगस्त-2021 के लिए परीक्षार्थी अपना आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिक पर 30 जुलाई 2021 तक कर सकते है।

डीईओ अरुण आश्री ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थी जिनका अंतिम अवसर मार्च-2021 था या जो विद्यार्थी किसी कारणवश निर्धारित तिथियों में आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे। आइटीआइ से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी जो हिदी व अंग्रेजी अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे विद्यार्थियों को कोविड-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा देने का एक ओर अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी सामान्य शुल्क 750 रुपये व 1000 रुपये अतिरिक्त शुल्क कुल 1750 रुपये के साथ 30 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते है। वहीं जो परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेंडरी परीक्षा अगस्त-2021 के लिए अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 1000 रुपये शुल्क व 1000 रुपये जुर्माना शुल्क सहित और जो परीक्षार्थी री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के लिए आवेदन करना चाहते है वे 900 रुपये शुल्क व 1000 रुपये जुर्माना सहित आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही जो परीक्षार्थी सीनियर सेकेंडरी के लिए री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते है, वे 1050 रुपये शुल्क व 1000 रुपये जुर्माना शुल्क सहित बोर्ड की वेबसाइट पर निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते है।

chat bot
आपका साथी