योग एक सहयोग है, समाज के उत्थान में देश के निर्माण में : सोनू राम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनाज मंडी में योग किया गया। मुख्यातिथि एसडीएम सोनू राम रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2022 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2022 11:35 PM (IST)
योग एक सहयोग है, समाज के उत्थान में देश के निर्माण में : सोनू राम
योग एक सहयोग है, समाज के उत्थान में देश के निर्माण में : सोनू राम

अनाज मंडी पिहोवा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

संवाद सूत्र, पिहोवा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनाज मंडी में योग किया गया। मुख्यातिथि एसडीएम सोनू राम रहे। भारतीय योग संस्थान की पूनम गर्ग, पतंजलि योगपीठ से विशेषज्ञ विपिन गाबा ने अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को योग व प्राणायाम कराया। आयुष विभाग के पिहोवा नोडल अधिकारी डा. शुभम गर्ग ने योग के फायदे बताए।

एसडीएम सोनू राम ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए और देश के निर्माण के लिए समाज के हर वर्ग से किसी न किसी प्रकार का योगदान दिया जाता है। ऐसे योगदान देश और समाज को सफलता के मार्ग पर अग्रसर करते हैं। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग एक अति महत्वपूर्ण सहयोग है, जो देश के हर वर्ग के नागरिक को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। योग भारत की प्राचीन परंपरा है, जो अब विश्व भर में ख्याति हासिल कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरा विश्व एकत्रित होकर योग पद्धति को अपनाकर, योगाभ्यास करते हुए अपनी एकता को दर्शाता है। एसडीएम सोनू राम ने कहा कि कोरोना महामारी ने न सिर्फ शरीर, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाला है। कोरोना के चलते लोगों को चिता, अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ा जो कि इस समय मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए योग अब प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो चुका है। पतंजलि योगपीठ विपिन गाबा और भारतीय योग संस्थान के पूनम गर्ग ने विस्तार रूप से योग और प्राणायाम की सभी विधाओं का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि योगाभ्यास करने से पहले भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार प्रियंका, बीडीपीओ विकास कुमार, बीईओ वीरेंद्र गर्ग, सुप्रीटेंडेंट संदीप राणा, रीडर राजेंद्र कुमार, डा. विकास कुमार, डा. राजीव व ओमप्रकाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी