शाहाबाद में बगैर परमिशन खोले गए तीन ढाबों पर चला पीला पंजा

जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार को शाहाबाद में जीटी रोड किनारे तीन ढाबों को कार्रवाई करते हुए गिरा दिया गया। यहां कुछ लोग कई सालों से लोहे की पाइपों पर चादर रखकर ढाबे चला रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 06:15 AM (IST)
शाहाबाद में बगैर परमिशन खोले गए तीन ढाबों पर चला पीला पंजा
शाहाबाद में बगैर परमिशन खोले गए तीन ढाबों पर चला पीला पंजा

संवाद सूत्र, शाहाबाद मारकंडा : जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार को शाहाबाद में जीटी रोड किनारे तीन ढाबों को कार्रवाई करते हुए गिरा दिया गया। यहां कुछ लोग कई सालों से लोहे की पाइपों पर चादर रखकर ढाबे चला रहे थे। नोटिस देने के बाद भी इनको बंद नहीं किया जा रहा था। इस दौरान बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार टीआर गौतम और शाहाबाद पुलिस थाना प्रभारी प्रतीक अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

जिला नगर योजनाकार सतीश पुनिया ने बताया कि जीटी रोड पर गांव मोहड़ी के पास तीन ढाबों पर कार्रवाई की गई है। ये ढाबे बिना परमिशन बनाए गए थे। इनके संचालक राजबीर सिंह और सुखबीर सिंह को पहले ही नोटिस दिए गए थे। इसके बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाए गए। विभाग की टीम वीरवार को जेसीबी के साथ पहुंची और तीनों ढाबों को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी कर खड़े किए गए निर्माणों पर विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर एटीपी प्रवीण कुमार, जेई सुरेश पाल, जेई विकास व पटवारी अनिल कुमार मौजूद रहे। ढाबा संचालक बोले जल्द लेंगे परमिशन

ढाबा संचालक रामू, दीपू व गुरदीप सैनी ने कहा कि वह सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही इसके लिए सभी दस्तावेज पूरे कर आवेदन करेंगे। इधर विभाग की कार्रवाई से जीटी रोड स्थित कई ढाबों के संचालकों की धड़कन तेज रही। कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक आकाओं से संपर्क तक साध लिया। जानकारों के अनुसार जीटी रोड पर कई दर्जन ढाबे अवैध रूप से बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी