आनलाइन गुरमत मुकाबला के विजेताओं को किया सम्मानित

ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल अकाल अकादमी मांडी में श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव पर आनलाइन गुरमत मुकाबला के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंग्लैंड से आई गीतांजलि बहल ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:33 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:33 AM (IST)
आनलाइन गुरमत मुकाबला के विजेताओं को किया सम्मानित
आनलाइन गुरमत मुकाबला के विजेताओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल अकाल अकादमी मांडी में श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव पर आनलाइन गुरमत मुकाबला के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंग्लैंड से आई गीतांजलि बहल ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है, इसलिए उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा में भी निखार भी आता है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम रही कीरतप्रीत कौर निवासी चमकौर साहिब (पंजाब), द्वितीय रहे प्रभगुण सिंह निवासी गांव पिपली माजरा और तृतीय रही मनमीत कौर निवासी डेरा चकचकातिया और सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में यूके से पधारे अकादमी के सदस्य सुखवंत सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें गुरबाणी अनुसार जीवन यापन के महत्वपूर्ण गुर दिए। अकादमी के सदस्य अवतार सिंह ने बताया कि इस दौरान रंगोली मेकिग, दीया मेकिग, सजावट, फादर-डे, पेरेंटस फीडबैक और दिवाली सजावट प्रतियोगिताएं आनलाइन कराई गई। जिनमें लुधियाना, गुरदासपुर, खन्ना, चमकौर साहिब और पंजाब के विभिन्न शहरों के साथ-साथ हरियाणा के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मान समारोह में अकादमी के विद्यार्थियों ने गुरबाणी शबद कीर्तन गायन कर कार्यक्रम को रूहानी बना दिया, वही कविताएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कविशरी जत्थे भाई भगत सिंह, मनजीत सिंह और अमृतपाल सिंह ने जोशीले अंदाज में कविताएं प्रस्तुत की। इस दौरान राज बडेरा, डा. सिमरन कौर, कमलजीत कौर (दिल्ली), जश्नदीप सिंह, विनर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी