अमृत महोत्सव के तहत डीएलएसए गांवों में बुजुर्गो को करेगा जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुजुर्गो को गांव-गांव जाकर जागरूक करेगा। इसके लिए सितंबर महीने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 09:22 PM (IST)
अमृत महोत्सव के तहत डीएलएसए गांवों में बुजुर्गो को करेगा जागरूक
अमृत महोत्सव के तहत डीएलएसए गांवों में बुजुर्गो को करेगा जागरूक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुजुर्गो को गांव-गांव जाकर जागरूक करेगा। इसके लिए सितंबर महीने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने बताया कि डीएलएसए बुजुर्गो को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए अमृत महोत्सव के तहत विशेष अभियान चलाएगा। शेड्यूल के अनुसार सक्षम युवा गांव-गांव जाकर बुजुर्गों को जानकारी देंगे। इस शेड़्यूल के अनुसार सक्षम युवा अभी तक गांव दयालपुर, समसीपुर, आलमपुर, सुनहेड़ी खालसा, मिर्जापुर, किरमच, कमोदा, बारना, लौहार माजरा, गढ़ी रोड़ान, ज्योतिसर, नरकातारी, दबखेड़ी, जोगना खेड़ा, बाहरी, चनारथल, कल्याण नगर, शांति नगर, सलपानी कलां, सलपानी खुर्द, झिवरहेड़ी, भूस्तला, श्री नगर, पिपली माजरा, मैसी माजरा, बारना, बारवा, ज्योतिसर, ईशरी रोड़ान, पिडारसी, खेड़ा, कतलाहेड़ी, तिगरी, अटवान, हरिपुर, सुढ़पुर, शांति नगर, बाहरी, मिर्जापुर, जोगना खेड़ा, बडाचपुरा, लक्ष्मण कालोनी, कलसा, टयूकर, बोढ़नी, बोढ़ा, शाहपुर, जुल्मत, ढींग, यारा, यारी, जालखेड़ी, कलाल माजरा, काहनगढ़, गुमथला गढु, पाबला, अरुनैचा, झंडौला, खेड़ी शीशगरां, धौतगढ़ में बुजुर्गो को जागरूक किया है। सक्षम युवा आठ सितंबर को गांव कंवार खेड़ी, मिर्जापुर, दीदार नगर, अजराना खुर्द, घराड़सी, बड़ाम, रामनगर, जखवाला, इशरहेड़ी व मांगना, नौ सितंबर को गांव तिगरी खालसा, घराड़सी, आजाद नगर, उदारसी खुर्द, खानपुर, सराय सुखी, प्रोफेसर कालोनी, मोरथली, सुजरा व गुलडेहरा, 10 सितंबर को गांव इसाकपुर, खानपुर, प्रोफेसर कालोनी, गोगपुर, रावगढ़, चडुनी जाटान, खेड़ी रामनगर, कराह साहिब, मोरथला, उस्मानपुर, 11 सितंबर को गांव फतुपुर, हथीरा, दुखभंजन कालोनी, चिब्बा, सिगपुरा, हबाना, बगथला, भट्ट माजरा, मामीदपुर व भेरियां, 13 सितंबर को गांव कैंथला खुर्द, पिडारसी, न्यू कालोनी, अजरानी, भौर सैयदां, सुरखपुर, मुंडा खेड़ा, अरुनैचा, खरींडवा व फुलगढ़, 14 सितंबर को गांव कैंथला खुर्द, भौर सैयदां, राम नगर, दुनिया माजरा, मुकीमपुर, अजराना, गुलाब गढ़, इसाक, जंदेड़ी व बतेड़ी, 15 सितंबर को गांव खासपुर, खिदरपुरा, वशिष्ठ कालोनी, मोहनपुर, मुकीमपुरा, अमीन, अहमदपुर, मारकंडा खेड़ी, झिवरहेड़ी, बुहावी, बेगपुर में बुजुर्गों को जागरूक किया जाएगा। अभियान सक्षम युवा कृष्ण कुमार, इकबाल सिंह, संजीव, पलविद्र, जसविद्र सिंह, राजबीर सिंह, भारत राठी, विक्रम व संदीप कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी