कोरोना वैक्सीन एंड मेडिकेशन इक्विटी विषय पर वेबिनार आज

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद् व स्वदेशी स्वालंबन न्यास के संयुक्त तत्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:35 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन एंड मेडिकेशन इक्विटी विषय पर वेबिनार आज
कोरोना वैक्सीन एंड मेडिकेशन इक्विटी विषय पर वेबिनार आज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद् व स्वदेशी स्वालंबन न्यास के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वैक्सीन एंड मेडिकेशन इक्विटी विषय पर वेबिनार का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला ने दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन और दवा तक सार्वभौमिक पहुंच अभियान के तहत इस वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। कोरोना की वैक्सीन और मेडिसिन का पेटेंट एवं आइपीआर कानूनों में छूट दिलवाकर हर व्यक्ति तक इनकी पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।

प्रो. कुठियाला ने बताया कि इस वेबिनार में भारत सरकार के पूर्व कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट पीएच कुरियन कोरोना वैक्सीन्स मैन्युफैक्चरिग-आइपीआर ईश्यूज विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। गायत्री परिवार के संचालक डा. प्रणव पंडया यूनिवर्सल मोरल इश्यूज ऑफ वैक्सीनेशन एंड मेडिसन पर भारत सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुखभाई मंडाविया कोविड-19 अपडेट्स ऑन प्रीवेंशन, क्योर एंड पोस्ट कोरोना केयर विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग व लघु उद्योग मंत्री नीतिन गडकरी यूनिवर्सिल एक्सेस टू वैक्सीन, मेडिसीन एंड इक्विपमेंट विषय पर चर्चा करेंगे और ओपन चर्चा सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस वेबिनार के आयोजन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित हरियाणा के सभी विश्वविद्यालय व गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा अपनी सहभागिता करेंगे।

500 से ज्यादा शिक्षाविद् करेंगे चर्चा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश ने बताया कि इस वेबिनार के माध्यम से पूरे देश से 500 से ज्यादा उच्च कोटि के शिक्षाविद और वैज्ञानिक अपील एवं चर्चा करेंगे। स्वदेशी स्वावलंबन न्यास केआर सुंदरम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

chat bot
आपका साथी