जल संरक्षण के लिए तीन गांवों में जल पंचायत

अटल भूजल योजना के तहत पिहोवा के तीन गांव कराह साहिब सरस्वती खेड़ा और बोधा में जल पंचायत की गई। जल पंचायत में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम सचिव सरपंच और ग्रामीणों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 06:43 PM (IST)
जल संरक्षण के लिए तीन गांवों में जल पंचायत
जल संरक्षण के लिए तीन गांवों में जल पंचायत

संवाद सहयोगी, पिहोवा : अटल भूजल योजना के तहत पिहोवा के तीन गांव कराह साहिब, सरस्वती खेड़ा और बोधा में जल पंचायत की गई। जल पंचायत में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, ग्राम सचिव, सरपंच और ग्रामीणों ने भाग लिया। इन गांवों में जिला इंप्लीमेंट पार्टनर की टीम ने ग्राम पंचायत के सुझावों से जल सुरक्षा योजना को मंजूरी लेने के लिए दौरा किया। भूजल विशेषज्ञ डा. नवीन नैन ने ग्राम पंचायत के सामने जल सुरक्षा योजना प्रस्तुत की। उन्होंने पानी की उपलब्धता, गांव के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के उपयोग, जल संतुलन और जल बजट पर ध्यान केंद्रित किया। भूजल विशेषज्ञ बारू राम सगवाल ने भी जल सुरक्षा रिपोर्ट पढ़ी और उन्होंने कहा कि ये गांव आवश्यकता से पांच से आठ गुना अधिक भूजल निकाल रहे हैं। उन्होंने गांवों के सभी कोनों से भूजल की अच्छी सूची और निगरानी भी की। इन गांवों में भूजल के वर्तमान परि²श्य को समझने के लिए ग्राम सचिव अंकुश कुमार ने भी इस जल पंचायत में भाग लिया। खंड समन्वयक अनिल कुमार ने भी जल पंचायत में भाग लिया और ग्रामीणों को अटल भूजल योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कृषि विशेषज्ञ शंकर कुमार ने पिहोवा में मिट्टी और फसल की बुआई और कटाई के समय पर अपने विचार रखे। उन्होंने धान की फसल में डीएसआर तकनीक के लाभ और सूक्ष्म सिचाई योजनाओं के लाभ भी बताए। जल संरक्षण विशेषज्ञ राजन कुमार ने तालाबों और पुनर्भरण संरचनाओं के वैज्ञानिक मानचित्रण का निर्माण किया। इस अवसर पर अमरजीत मान, अजय कसाना, संदीप कसाना और रेणु कंबोज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी