वेरिफिकेशन खत्म हुए बीते दो माह, लेकिन समायोजन का कुछ पता नहीं

लघु सचिवालय के सामने हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले बर्खास्त पीटीआइ का धरना 222वें दिन भी जारी रहा। समिति प्रधान रणधीर सैनी की अध्यक्षता में नीरज सुलतान सिंह जोगिद्र राणा व सुखविद्र सिंह भूख हड़ताल पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 05:08 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:08 AM (IST)
वेरिफिकेशन खत्म हुए बीते दो माह, लेकिन समायोजन का कुछ पता नहीं
वेरिफिकेशन खत्म हुए बीते दो माह, लेकिन समायोजन का कुछ पता नहीं

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लघु सचिवालय के सामने हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले बर्खास्त पीटीआइ का धरना 222वें दिन भी जारी रहा। समिति प्रधान रणधीर सैनी की अध्यक्षता में नीरज, सुलतान सिंह, जोगिद्र राणा व सुखविद्र सिंह भूख हड़ताल पर बैठे।

समिति प्रधान रणधीर सैनी ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार शिक्षा निदेशालय ने सभी बर्खास्त पीटीआइ को शिक्षा विभाग में स्पो‌र्ट्स एंड स्कूल स्पेशल असिस्टेंट के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया खत्म हुए दो माह से अधिक का समय बीत गया है। उसके बाद सभी पीटीआइ की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व जिले में स्टेशन भरने का ऑप्शन भी भरा जा चुका है। लेकिन अभी तक पीटीआइ को शिक्षा विभाग में समायोजित करने की किसी भी प्रक्रिया का उन्हें पता नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी पीटीआइ की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक सरकार के खिलाफ उनका अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। अगर उनको अपना हक नहीं मिला तो वे सभी संगठनों के साथ मिलकर आक्रामक लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे। इस दौरान कुरुक्षेत्र सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा, रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पेंशन बहाली संघ, बिजली निगम व अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने धरने स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। इस मौके पर कमलेश देवी, पिकी रानी, सरोज देवी, नीलम, उर्वशी, मनोज पांचाल, प्रवीण कुमार, नरेश रंगा, सुभाष, नीरज, सुलतान सिंह, जोगिद्र राणा व सुखविद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी