नहीं रूक रही वाहन चोरी, एक दिन में दो मोटरसाइकिल चोरी

कुरुक्षेत्र जिले में वाहन चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन वाहन चोरी कहीं न कहीं से दो पहिया वाहन चोरी कर ले जाते हैं। 19 जुलाई को चोरों ने एक एक्टिवा स्कूटर सहित चार मोटरसाइकिलें चोरी की थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:36 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:36 AM (IST)
नहीं रूक रही वाहन चोरी, एक दिन में दो मोटरसाइकिल चोरी
नहीं रूक रही वाहन चोरी, एक दिन में दो मोटरसाइकिल चोरी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में वाहन चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन वाहन चोरी कहीं न कहीं से दो पहिया वाहन चोरी कर ले जाते हैं। 19 जुलाई को चोरों ने एक एक्टिवा स्कूटर सहित चार मोटरसाइकिलें चोरी की थी। बुधवार को फिर से चोरों ने दो मोटरसाइकिलें चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस लगातार वाहन चोरों पर नकेल जा रही है। जगह-जगह पुलिस नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। पुलिस की टीमों ने पिछले दिनों वाहन चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार भी किया था।

केस नंबर : एक

गांव खासपुर निवासी रीतिक ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह विधाता कांप्लेक्स स्थित एक स्टूडियो में काम करता है। वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर सुबह ड्यूटी पर आया था। जब वह शाम को वापिस जाने लगा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं जहां उसने सुबह मोटरसाइकिल खड़ी की थी। काफी तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। रीतिक ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर लया है।

केस नंबर : दो

दूसरे मामले में गांव हमीदपुर निवासी महिद्र सिंह ने बाबैन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह सायं साढ़े पांच बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेतों में गया था। उसके खेत गांव बिट के एरिया में है। उसने अपनी मोटरसाइकिल ट्यूबवेल के कमरे के बाहर खड़ी कर दी और वह खेतों में पानी देखने के लिए चला गया। थोड़ी देर के बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।

chat bot
आपका साथी