सब्जी के दामों में उछाल, टमाटर हुआ लाल

पिछले कई दिनों से बरसाती मौसम शुरू होने और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सब्जी के दामों में उछाल आ गया है। बाजार में पहुंच रही घीया तोरी और कद्दू जैसी मौसमी सब्जियां 10-15 रुपये से बढ़कर 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच कर नखरे दिखा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:00 AM (IST)
सब्जी के दामों में उछाल, टमाटर हुआ लाल
सब्जी के दामों में उछाल, टमाटर हुआ लाल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पिछले कई दिनों से बरसाती मौसम शुरू होने और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सब्जी के दामों में उछाल आ गया है। बाजार में पहुंच रही घीया, तोरी और कद्दू जैसी मौसमी सब्जियां 10-15 रुपये से बढ़कर 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच कर नखरे दिखा रही हैं तो 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचा टमाटर भी लाल हो गया है। पहले 20 से 25 रुपये में बिक रही भींडी अब अकड़ कर 40 रुपये पर खड़ी है तो करेला भी 50 रुपये पर पहुंच कर नीम चढ़ा हो गया है। सब्जियों के दामों में आए इस उछाल ने गृहणियों का बजट बिगाड़ दिया है। पहले ही लॉकडाउन के चलते परिवार के सदस्यों के घरों में जमे रहने पर खर्चा बढ़ा हुआ है।

पिछले कई माह से सब्जियों और फलों के दाम सामान्य चल रहे थे। लॉकडाउन के चलते प्रशासन की भी बाजार पर पैनी नजर थी। घरों में बैठे लोगों को 10 से 15 रुपये में घीया और तोरी उपलब्ध हो रही थी तो बैंगन और टींडा जैसी सब्जी 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक उपलब्ध हो रही थी। अब अनलॉक में लगातार बढ़ते डीजल के दाम और बरसाती मौसम शुरू होने इन्हीं सब्जियों के दामों को पर लग गए हैं। अब दामों को लेकर टमाटर लाल तो बैंगन नीला हुआ पड़ा है। रेलवे रोड पर सब्जी विक्रेता राकेश ने बताया कि आम तौर इन बरसाती दिनों में सब्जियों के दाम अक्सर बढ़ जाते हैं। बाहर से आने वाली सब्जी और फलों पर डीजल के दाम बढ़ने पर भी खर्चा बढ़ा है।

सब्जी के बढ़े दाम

सब्जी एक माह पहले अब के भाव

टमाटर 10-20 60-80

बैंगन 20-25 50

खीरा 10-15 40

करेला 25-30 50

शीमला मिर्च 30-35 50

घीया 25 10-15

तोरी 30 15-20

chat bot
आपका साथी