वात्सल्य वाटिका ने आंगनबाड़ी वर्करों को मेडिकल किट सौंपी

कुरुक्षेत्र वात्सल्य वाटिका प्राथमिक पाठशाला ने यशोदा सत्संग संस्था रांची के सहयोग से आंगनबाड़ी वर्करों को कोरोना संबंधित मेडिकल किट भेंट की। कार्यक्रम में सीएमओ डा. संतलाल वर्मा मुख्यातिथि रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:36 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:36 AM (IST)
वात्सल्य वाटिका ने आंगनबाड़ी वर्करों को मेडिकल किट सौंपी
वात्सल्य वाटिका ने आंगनबाड़ी वर्करों को मेडिकल किट सौंपी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : वात्सल्य वाटिका प्राथमिक पाठशाला ने यशोदा सत्संग संस्था रांची के सहयोग से आंगनबाड़ी वर्करों को कोरोना संबंधित मेडिकल किट भेंट की। कार्यक्रम में सीएमओ डा. संतलाल वर्मा मुख्यातिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अनुयायी सूरज कमल सेठ ने किया।

सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने 34 आंगनबाड़ी वर्करों और आंगनबाड़ी हेल्परों को मेडिकल किट में ग्लब्स, सैनिटाइजर, पल्स आक्सीमीटर, थ्री लेयर मास्क व एन-95 मास्क भेंट किए। उन्होंने कहा कि हम सभी को अभी पूरी तरह सावधानी रखनी होगी और हमारी सावधानी में ही हमारी सुरक्षा है। सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है। इस मौके पर वात्सल्य वाटिका संस्थापक स्वामी हरिओम दास, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष संत राजेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, डा सतिद्र कोड़ा, संजय, जितेंद्र, प्रबंधक सुरेश जोशी, प्रिसिपल गौरव चौधरी, निर्मला व अंजू मौजूद रहे।

शिविर में 39 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, लाडवा : गांव निवारसी स्थित गुरुद्वारा में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। 39 लोगों ने रक्तदान किया। राजा अजीत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट ने स्वर्गीय सरदार सुखदेव सिंह की स्मृति में शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ अमनदीप सिंह व ट्रस्ट के प्रधान गुलशन ग्रोवर व चेयरमैन लखविद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सबसे पहले स्वर्गीय सरदार सुखदेव सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

अमनदीप सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति द्वारा दिए गए रक्त से किसी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। वह व्यक्ति किसी का बेटा, भाई, पति या पिता भी हो सकता है। इसलिए अधिक से अधिक युवा रक्तदान करें, ताकि रक्त की कमी से किसी व्यक्ति की जान न जाए। रक्तदाताओं को ट्रस्ट की तरफ से स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जसबीर सिंह व इनेलो के लाडवा शहरी अध्यक्ष स्वीटी भुल्लर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी