शाहाबाद में वाल्मीकि समाज ने फूंका राकेश टिकैत का पुतला

संवाद सहयोगी शाहाबाद वाल्मीकि समाज ने शुक्रवार को शाहाबाद में लाडवा रोड के हुडा चौक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:34 PM (IST)
शाहाबाद में वाल्मीकि समाज ने फूंका राकेश टिकैत का पुतला
शाहाबाद में वाल्मीकि समाज ने फूंका राकेश टिकैत का पुतला

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : वाल्मीकि समाज ने शुक्रवार को शाहाबाद में लाडवा रोड के हुडा चौक पर रोष प्रदर्शन करते हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत का पुतला फूंका। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने आदि धर्म समाज के प्रधान सुखविद्र गुमटी के नेतृत्व में राकेश टिकैत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रवि गिल मथाना और सुखविद्र गुमटी ने कहा कि इस बार वाल्मीकि समाज ने महर्षि प्रकटोत्सव गोहाना में 13 अक्टूबर को मनाना तय किया था। उन्होंने इस कार्यक्रम का निमंत्रण गोहना के किसान नेताओं को भी दिया था। उन्होंने कहा कि गोहाना के किसान नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई थी की अगर इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आते हैं तो किसानों को कोई एतराज नहीं होगा। लेकिन 13 अक्टूबर को कार्यक्रम के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आने की सूचना मिलते ही किसानों ने हेलीपेड खोद दिया और महापुरुषों के बारे में अपशब्द कहे। सुखविद्र गुमटी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर राकेश टिकैत को वाल्मीकि समाज से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही भाकियू नेता को ऐसे अराजकतावादी तत्वों से दूर रहना चाहिए जो महापुरुषों का सम्मान नहीं करते। उन्होंने कहा कि आज वाल्मीकि समाज ने शांतिपूर्वक ढंग से अपना रोष व्यक्त किया है और भविष्य में महापुरुषों का अपमान किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 19 और 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, अगर इन कार्यक्रमों में किसान नेताओं ने हस्तक्षेप किया तो वह इसे सहन नहीं करेंगे। इस अवसर पर गौरव बेदी, कर्ण प्रताप बेदी, अनूप कुमार, मनदीप नलवी, सुरेश मोहनपुर, सरबजीत जंधेड़ी व हुकम चंद बुहावा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी