शिविर में 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कुरुक्षेत्र सेक्टर तीन स्थित गीता निकेतन विद्या मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। थानेसर नप की निवर्तमान चेयरपर्सन उमा सुधा ने दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधक गुलशन ग्रोवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:02 AM (IST)
शिविर में 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
शिविर में 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

सेक्टर तीन स्थित गीता निकेतन विद्या मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। थानेसर नप की निवर्तमान चेयरपर्सन उमा सुधा ने दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधक गुलशन ग्रोवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

उमा सुधा ने कहा कि सभी को अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन करानी चाहिए। शिविर में 18 से 45 वर्ष तक आयु वर्ग के 200 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। विद्यालय में सभी प्रकार के कोरोना नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान छह सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाया गया। विद्या भारती के संगठन मंत्री रवि कुमार ने कहा कि विद्या भारती समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है। हम सभी को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। विद्यालय अध्यक्ष प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी ने कहा कि वैक्सीन लगवाना सभी का दायित्व है क्योंकि व्यक्ति से ही समाज की परिकल्पना की जाती है। प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य के लिए हम सदैव अग्रणी रहेंगे।इस दौरान विद्या भारती के निदेशक रामेंद्र, राकेश मेहता, डा. सौरव कौशल, डा. ऋषि मौजूद रहे।

जिले में 80 कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों को किया डी-नोटिफाई

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एसडीएम अखिल पिलानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार जिले के 80 कंटेनमेंट जोन को डी-नोटिफाई कर दिया है। इनमें पट्टी किशनपुरा, बीड़ मथाना, सिरसमा, खानपुर कोलियां, मसाना, बिहोली, उमरी, मोरथला, खैरा, पिपली बीएनसी कालोनी, उमरी, पलवल, धीरपुर, पट्टी कसेरला, खैरी, हरियापुर, सेक्टर-2, 3, 4, 5, 7, 8, 13, न्यू कालोनी केकेआर व विष्णु कालोनी प्रमुख हैं। प्रशासन ने निर्धारित दिनों के अनुसार समयावधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट और बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी अभी पूरी सतर्कता बरतनी होगी।

इसके साथ पाजिटिव केस मिलने पर आठ नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इनमें धौबी मौहल्ला नजदीक गीता द्वार पिपली, दामली, रायमाजरा, सैनी माजरा, फतुपुर, सारसा, सभ्रवाल लैन नजदीक एसबीआइ बैंक व दयालपुर हैं

chat bot
आपका साथी