दोपहिया वाहन चोर सक्रिय, पांच मोटरसाइकिल चोरी

जिले में दो पहिया वाहन चोर सक्रिय होता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से वाहन चोर दो पहिया वाहन को चोरी कर ले जाते हैं। चोरों ने पांच मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने पांचों मामले दर्ज कर लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 10:13 PM (IST)
दोपहिया वाहन चोर सक्रिय, पांच मोटरसाइकिल चोरी
दोपहिया वाहन चोर सक्रिय, पांच मोटरसाइकिल चोरी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में दो पहिया वाहन चोर सक्रिय होता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से वाहन चोर दो पहिया वाहन को चोरी कर ले जाते हैं। चोरों ने पांच मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने पांचों मामले दर्ज कर लिए हैं।

ब्रह्मासरोवर के मुख्य गेट से चुराई

पहले मामले में करनाल के गांव फुसगढ़ निवासी गोल्डी ने केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह मोटरसाइकिल लेकर ब्रह्मासरोवर पर आया था। उसने मुख्य द्वार पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। जब वह वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैरागी धर्मशाला के बाहर से चोरी

दूसरे मामले में बिरला मंदिर निवासी रणधीर सिंह ने केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह बैरागी धर्मशाला के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर कुछ काम के लिए गया था। जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।

मकान के आगे से चुराई

तीसरे मामले में जिदल सिटी निवासी रविद्र कुमार ने थाना कृष्णा गेट में शिकायत दर्ज कराई कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। वह अपने घर से काम के लिए आकाश नगर कालोनी में गया था। उसने आकाश नगर में एक मकान के आगे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।

लाडवा से मोटरसाइकिल चोरी

चौथे मामले में जैनपुर जाटान निवासी मोहित पंजेटा ने लाडवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह इंद्री चौक पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके यमुनानगर गया था। वह शाम साढ़े चार बजे वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब मिली।

निरंकारी कालोनी से चोरी

पांचवें मामले में गांव महुआखेड़ी निवासी श्यो राम ने बाबैन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने गांव बेरथला निवासी विक्रम सिंह से मोटरसाइकिल खरीदी थी। वह किसी काम से बाबैन की निरंकारी कालोनी में गया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल दहिया क्लीनिक के पास गली में खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो मोटरसाइकिल गायब थी।

वाहन चोरों पर कसा जा रहा नकेल : नरेश

पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल ने बताया कि पुलिस वाहन चोरों पर नकेल कस रही है। पिछले दिनों भी दो मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार चेकिग अभियान चला कर चोरों को पकड़ने जा रही है।

chat bot
आपका साथी