सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

शाहाबाद क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:38 PM (IST)
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : शाहाबाद क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार जनों को सौंप दिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव डीग निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई सोनू शर्मा आदेश अस्पताल मोहडी में बतौर नर्सिंग स्टाफ नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले उसका भाई मोटरसाइकिल पर घर से ड्यूटी के लिए निकला था। जब वह शुगर मिल के नजदीक पहुंचा तो एक कार चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन 21 अक्टूबर को उसके भाई की ज्यादा चोट लगने के कारण मौत हो गई। एक अन्य सड़क दुर्घटना में न्यू माडल टाउन निवासी प्रभजीत कौर ने कहा कि उसका पति शाम के समय बाजार से सामान लेने गया था। कुछ समय बाद फोन आया कि उसके पति का एक्सिडेंट हो गया। जब वह लाडवा पुल के पास पहुंची तो उसे पता चला कि एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए उसके पति को टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद वह सरकारी अस्पताल पहुंची तो चिकित्सकों ने उसके पति को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के लिए रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल अपने पति को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। उसके पति की सुबह मौत हो गई। उसका पति सुखमेल सिंह कालोनी में चौकीदारी करता था।

chat bot
आपका साथी