शोरूम में लूट का प्रयास और गोली चलाने वाले आरोपित दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहर के सेक्टर 17 स्थित इंपीरिया शोरूम में देसी कट्टे के बल पर लूट के प्रयास के आरोपित को पुलिस ने वीरवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित को कट्टा बेचने वाले को काबू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 01:30 AM (IST)
शोरूम में लूट का प्रयास और गोली चलाने वाले आरोपित दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
शोरूम में लूट का प्रयास और गोली चलाने वाले आरोपित दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहर के सेक्टर 17 स्थित इंपीरिया शोरूम में देसी कट्टे के बल पर लूट के प्रयास के आरोपित को पुलिस ने वीरवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित को कट्टा बेचने वाले को काबू किया जाएगा।

गौरतलब है कि सेक्टर 17 स्थित एपल मोबाइल के शोरूम इंपीरिया से कैथल के गांव सिरटा निवासी गौरव ने देसी कट्टे के बल पर लूट का प्रयास किया था। मौके पर ही शोरूम के प्रबंधक ज्योति नगर निवासी संदीप ने उसे काबू कर लिया था। इसी दौरान आरोपित ने गोली भी चलाई थी जो शोरूम की दीवार में लगी थी। आरोपित के खिलाफ लूट के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच के लिए पुलिस की अपराध शाखा दो को सौंप दिया था। राजस्थान से खरीद कर लाया था देसी कट्टा

आरोपित गौरव ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह देसी कट्टा राजस्थान से खरीद कर लाया था। उसके दोस्तों ने उसे यह देसी कट्टा दिलवाया था। पुलिस रिमांड के दौरान उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर देसी कट्टा बेचने वाले तक पहुंचेगी। नशा मुक्ति केंद्र में भी कराया था भर्ती

जांच अधिकारी जीत ¨सह ने बताया कि आरोपित नशे का आदी थी। नशे की लत को छुड़वाने के लिए परिजनों ने उसे फतेहाबाद के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया था, मगर वह वहां से भाग आया। उसके बाद फिर से नशा करने लगा था।

chat bot
आपका साथी