कोरोना संक्रमण पर वार, योग के बाद 22,445 लोगों को दी वैक्सीन की डोज

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र कोरोना पर दूसरी लहर में धर्मनगरी के लोगों ने योग व वैक्सीन की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:50 AM (IST)
कोरोना संक्रमण पर वार, योग के बाद 22,445 लोगों को दी वैक्सीन की डोज
कोरोना संक्रमण पर वार, योग के बाद 22,445 लोगों को दी वैक्सीन की डोज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कोरोना पर दूसरी लहर में धर्मनगरी के लोगों ने योग व वैक्सीन की रिकार्ड डोज लेकर खुद सुरक्षित कर बड़ा हमला किया। मैगा वैक्सीन डे में 123 केंद्रों पर 20 हजार को वैक्सीन लगाने का था। कोरोना योद्धाओं ने लक्ष्य को पार कर 22,445 लोगों को वैक्सीन लगाई। पहली बार प्रशासन के सहयोग से 50 जगहों पर एक साथ 2500 लोगों ने प्रोटोकाल योग किया।

वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ पंचायत भवन में सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने किया। इधर, कोरोना के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। सोमवार को कोरोना के नौ ही नए मामले मिले, जबकि 118 केस ही एक्टिव रह गए हैं। कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 97.89 फीसद हो गया है।

डीसी ने थपथपाई अधिकारियों की पीठ

कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को 112 फीसद पूरा करने पर डीसी मुकुल कुमार ने देर सायं को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्करों की पीठ थपथपाई। उन्होंने इस अभियान को पूरा करने पर बधाई दी और कहा कि यह लक्ष्य मेहनत और ईमानदारी से ही पूरा किया गया है।

123 केंद्रों पर लगी वैक्सीन

जिले में बनाए गए 123 केंद्रों पर कुल 22445 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया गया। पिहोवा में 2417, स्याण सैयदां में 680, ठसका मीराजीं में 810, रामगढ़ रोड में 740, मथाना में 703, खानपुर कोलियां में 1169, पिपली में 695, बारना में 1147, अमीन में 389, धुराला में 715, किरमच में 619, लाडवा में 1765, गुढा में 598, बाबैन में 1050, टाटका में 697, झांसा में 677, इस्माईलाबाद में 805, ढींग में 684, कलसाना में 722, ठोल में 506, शाहाबाद में 1150, मोहन नगर में 1509, कृष्णा नगर गामड़ी में 1620, एलएनजेपी अस्पताल में 258, सेक्टर चार स्थित पोलीक्लीनिक में 320 लोगों सहित कुल 22445 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का काम किया गया है।

नौ कोरोना पाजिटिव मिले

जिले में सोमवार को नौ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं सात मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोरोना पाजिटिव मरीजों का ठीक होने का आंकड़ा 97.87 फीसद आ गया है। जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि जिले में अब तक 21971 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 21504 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 349 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में कोरोना वायरस के 118 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी