नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त दो को किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराध शाखा दो ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त दो ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:57 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:57 AM (IST)
नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त दो को किया गिरफ्तार
नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त दो को किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस की अपराध शाखा दो ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से सात किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ है। आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने एक आरोपित को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दूसरे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस की अपराध शाखा दो प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के नेतृत्व में एसआइ शरणजीत सिंह, एएसआइ दिलबाग सिंह, मुख्य सिपाही सतनाम सिंह, ललित कुमार, दीपक कुमार व चालक दिनेश कुमार की टीम द्रोणाचार्य स्टेडियम के सामने मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पानीपत के संभालखा के कुहाड पान्ना निवासी धीरज सेक्टर 13 में किराए पर रह रहा है। वह चूरापोस्त बेचने का काम करता है। आज भी वह टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर 13 के पास से होते हुए धुराला निवासी रण सिंह उसे चूरापोस्त बेचने के लिए जाएगा। टेलीफोन एक्सचेंज के पास नाकाबंदी करके उसे काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर जांच आरंभ की। पुलिस ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पानीपत निवासी धीरज बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सात किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुई। गहन पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चूरापोस्त धुराला निवासी रण सिंह को बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपित धीरज कुमार की निशानदेही पर रण सिंह को उसके घर पर रेड कर काबू किया। आरोपियों के खिलाफ शहर थाना पुलिस में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। आरोपित रण सिंह को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपित धीरज को पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ में जुटी है।

chat bot
आपका साथी