हत्या के प्रयास और चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करते हुए हत्या का प्रयास करने आगजनी और चोरी के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:10 AM (IST)
हत्या के प्रयास और चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
हत्या के प्रयास और चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करते हुए हत्या का प्रयास करने, आगजनी और चोरी के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां अदालत के आदेश पर दोनों को जिला भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि 27 अक्टूबर 2020 को गांव गंगहेड़ी निवासी गुरमीत सिंह ने थाना इस्माईलाबाद में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात को वह अपने परिवार के साथ घर पर थे। इतने में आरोपित रांझा और श्रवण उनके घर के बाहर कुछ टोना-टोटका करने लगे। इस पर जब उसके लड़के ने बाहर निकल कर देखा तो उन्होंने उसे धमका कर वापस घर में बुला लिया और अपना गेट बंद कर दिया। इसके बाद आरोपित रांझा और उसकी पत्नी संतोष, उनके बेटे गुल्लु व गगन, सोना देवी, दीपक, कामा, सेढी, महिद्रो, श्रवण, रीना, पोला , संतोष , मोटा व विक्की, कर्मा और धर्मा ने मिलकर उनके घर का गेट तोड़ दिया और मकान के अंदर घुस आए। इसके बाद उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। आरोपितों ने कुल्हाड़ी से उसकी पत्नी के सिर पर जान से मारने की नीयत से वार किया। इससे उसके बांये हाथ पर लगी। इससे उसके हाथ की दो उंगलियां कट कर गिर गई। उन्होंने उनके घर में रखे 20 हजार रुपये व सोने चांदी के जेवरात भी चोरी कर लिए और आंगन में खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। मारपीट का शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्हें देखकर आरोपित मौके से भाग गए। पुलिस ने शिकायत मिलते की आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए दो रांझा राम व श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी