बिजली की झूलती तारों के छूने से ट्राले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

अमीन रोड पर बिजली की झूलती तारों को छूने से एक ट्राले में अचानक आग लग गई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। गनीमत रही कि चालक ट्राले में आग लगते ही छलांग लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:16 AM (IST)
बिजली की झूलती तारों के छूने से ट्राले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
बिजली की झूलती तारों के छूने से ट्राले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अमीन रोड पर बिजली की झूलती तारों को छूने से एक ट्राले में अचानक आग लग गई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। गनीमत रही कि चालक ट्राले में आग लगते ही छलांग लगा दी। कुछ ही देर में ट्राला धूं-धूं कर जल गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। आधे घंटे में ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। भयंकर आग में ट्राला पूरी तरह से जल चुका था। ट्राला चालक ने बताया कि वह सीधा सड़क पर चल रहा था। सामने से एक गाड़ी आ गई, उसने रास्ता देने के लिए ट्राले को साइड में लगाया। इस दौरान ट्राले की बाडी सड़क के किनारे लटक रही बिजली की तार छू गई और ट्राले में आग लग गई। चालक को आग का तब पता चला जब आग टायरों तक आ पहुंची। आग को देख तुरंत ट्राला चालक ने छलांग लगा दी। सड़क के बीचों बीच ट्रक में लगी आग देखकर आसपास के लोगों व सड़क से गुजरते वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। लोगों ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर बिग्रेड को बुलाया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी काफ देर तक बिजली निगम का कोई की कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जबकि हादसा बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। लोगों ने बिजली निगम के प्रति रोष व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी