राज्यस्तरीय खेलों के लिए 15 व 16 अगस्त को होंगे ट्रायल

राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय टीम के लिए ट्रायल 15 व 16 अगस्त को लिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 11:14 PM (IST)
राज्यस्तरीय खेलों के लिए 15 व 16 अगस्त को होंगे ट्रायल
राज्यस्तरीय खेलों के लिए 15 व 16 अगस्त को होंगे ट्रायल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय टीम के लिए ट्रायल 15 व 16 अगस्त को लिए जाएंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने जिले की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए संबंधित खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट व दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर ट्रायल के लिए पहुंचना होगा।

----

यह रहेगा शेड्यूल

दिन समय खेल स्थान

-15 अगस्त सांय 4:00 कुश्ती गुरुनानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

-16 अगस्त सुबह 6:00 लान टेनिस महिला मारकंडेश्वर हाकी स्टेडियम शाहाबाद

-16 अगस्त सुबह 7:00 बास्केटबाल द्रोणाचार्य स्टेडियम

-16 अगस्त सुबह 7:00 हाकी (महिला एवं पुरुष) मारकंडेश्वर हाकी स्टेडियम शाहाबाद

-16 अगस्त सुबह 8:00 एथलेटिक्स, कबड्डी द्रोणाचार्य स्टेडियम

- 16 सुबह 8:30 वालीबाल सुनील मैमोरियल राजीव गांधी खेल परिसर अमीन

- 16 सुबह 9:00 टेबल टेनिस यंगस्टर अकेडमी

- 16 सुबह 9:00 शूटिग बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

- 16 शाम 6:00 साइकिलिग मुर्तजापुर पिहावो

- 16 सायं 3:00 लान टेनिस पुरुष मारकंडेश्वर हाकी स्टेडियम शाहाबाद कुवि के कुलपति करेंगे ध्वजारोहण, एनसीसी परेड की लेंगे सलामी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा श्रीमद्भागवद्गीता सदन परिसर में रविवार को होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और एनसीसी परेड की सलामी लेंगे।

यह जानकारी कुवि के लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने दी। उन्होंने बताया कि विवि के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सुबह 6:50 बजे भागवद्गीता सदन परिसर में पहुंचेंगे और सुबह सात बजे विश्वविद्यालय के कुलपति राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। कुलपति प्रात: 7:15 बजे भाषण देंगे और 7:25 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव के तहत क्रश हाल में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी