साई में आवासीय और गैर आवासीय प्रवेश के लिए ट्रायल 25 से 27 फरवरी तक

भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र (साई) कुरुक्षेत्र के केंद्र में आवासीय और गैर आवासीय खेलों में प्रवेश पाने के लिए 25 से 27 फरवरी तक ट्रायल होगा। इस ट्रायल में साइक्लिग जूडो हॉकी एथलेटिक्स और वालीबॉल के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:15 AM (IST)
साई में आवासीय और गैर आवासीय प्रवेश के लिए ट्रायल 25 से 27 फरवरी तक
साई में आवासीय और गैर आवासीय प्रवेश के लिए ट्रायल 25 से 27 फरवरी तक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र (साई) कुरुक्षेत्र के केंद्र में आवासीय और गैर आवासीय खेलों में प्रवेश पाने के लिए 25 से 27 फरवरी तक ट्रायल होगा। इस ट्रायल में साइक्लिग, जूडो, हॉकी, एथलेटिक्स और वालीबॉल के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। साई प्रभारी गुरविद्र सिंह ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय और गैर आवासीय योजना के तहत साइक्लिंग, जूडो, हॉकी, एथलेटिक्स व वालीबॉल खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहले तीन स्थान और राज्यस्तर में पहले दो स्थानों पर आने वाले खिलाड़ी को सीधा प्रवेश दिया जा सकता है। इस चयन प्रक्रिया में साइक्लिंग के लिए 12 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के आवासीय योजना में लड़के व गैर आवासीय में लड़के व लड़कियां, हॉकी की 10 से 14 वर्ष की आवासीय व गैर आवासीय योजना में लड़के, वालीबॉल के 10 से 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया साई के मैदान में की जाएगी। इसके एथलेटिक्स की गैर आवासीय योजना में लड़के और गैर आवासीय लड़के व लड़कियां जिनकी उम्र 12 से 18 वर्ष है, उनका भी चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षणार्थी को अपने साथ शैक्षणिक एवं खेल प्रतियोगिताओं व आयु के मूल प्रमाण-पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण, रिहायशी प्रमाण-पत्र व उनकी सत्यापित फोटो प्रतियां राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित व दो पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटोग्राफ लाना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी