मेले में सबसे सस्ती 3850 रुपये की साइकिल, मिलेंगे तीन हजार रुपये

जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने पांचों खंडों में साइकिल मेला लगाया गया। जिसमें 20 इंच साइकिल के लिए 2800 रुपये और 22 इंच साइकिल के लिए 3000 रुपये प्रति विद्यार्थी को दिए लेकिन मेले में एक भी साइकिल तीन हजार रुपये तक की नहीं मिली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 06:09 PM (IST)
मेले में सबसे सस्ती 3850 रुपये की साइकिल, मिलेंगे तीन हजार रुपये
मेले में सबसे सस्ती 3850 रुपये की साइकिल, मिलेंगे तीन हजार रुपये

- कोविड के चलते शिक्षा विभाग ने जिलेभर में खंड स्तर पर लगाया साइकिल मेला

- फ्री साइकिल के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने की अभिभावकों ने की मांग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने पांचों खंडों में साइकिल मेला लगाया गया। जिसमें 20 इंच साइकिल के लिए 2800 रुपये और 22 इंच साइकिल के लिए 3000 रुपये प्रति विद्यार्थी को दिए, लेकिन मेले में एक भी साइकिल तीन हजार रुपये तक की नहीं मिली। साइकिल मेले में सबसे कम 3850 रुपये की साइकिल मिली। जिससे अधिकतर अभिभावक परेशानी में दिखे और अपनी समस्या को लेकर बीईओ थानेसर के पास पहुंचे। जहां पर उन्हें विभाग की ओर से ही ऐसा प्रावधान होने का जवाब मिला।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले साल साइकिल मेले नहीं लगाया जा सका था। ऐसे में अबकी बार कक्षा छठी के साथ कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी साइकिल मेला लगाया गया। वहीं कोरोना के चलते जिला स्तर की बजाय खंड स्तर पर साइकिल मेले लगाया गया है। जिससे जिला स्तर पर होने वाली भीड़ से बच्चों और उनके अभिभावकों को बचाया जा सकें। साइकिल मेले में जिलेभर के 115 स्कूलों के 913 विद्यार्थियों ने भाग लेकर लिया और अधिकतर ने बजट की कमी होने के कारण सबसे कम रुपये की लागत वाली साइकिल 3850, 3900 और 4000 रुपये तक ही साइकिलें पसंद की।

फ्री साइकिल की राशि बढ़ाने की मांग

शिक्षा विभाग की ओर से फ्री साइकिल योजना के तहत मिलने वाली 2800 रुपये और 3000 रुपये की सहायता राशि को बढ़ाकर 4000 रुपये तक करने की मांग की है। अभिभावक हिगाखेड़ी से बलजीत, धौराला से सतो देवी, धौराला से जगदीश कुमार का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए जो सहायता राशि दी जा रही है। उस लागत में एक भी साइकिल मेले और बाजार में उपलब्ध नहीं है। मेले में कम से कम 3850 रुपये से शुरू होकर आठ हजार रुपये तक की साइकिल मिल रही है। उनके पास दो से तीन बच्चे है। अगर सभी के लिए साइकिल ले तो दो से तीन हजार रुपये उन्हें ही देने पड़ेंगे। उनके पास इतने पैसे नहीं है।

खंड स्तर पर मेले की रिपोर्ट

खंड स्कूल विद्यार्थी

बाबैन 09 78

शाहाबाद 40 100

लाडवा 12 68

पिहोवा 32 300

थानेसर 22 367

कुल 115 913

वर्जन :

शिक्षा विभाग की ओर से दो मानक दंडों पर 2800 रुपये और 3000 रुपये प्रति विद्यार्थी उपलब्ध कराए जाते है। ऐसे में अभी वो सिर्फ इतनी राशि ही रिलीज कर सकते हैं। अभिभावकों की मांग पर एक पत्र शिक्षा निदेशालय भेजा जाएगा। जिसे लागू करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

सतनाम सिंह भट्टी, डीईईओ, कुरुक्षेत्र।

chat bot
आपका साथी