जिले में तीन नए डेंगू के मरीज मिले, 93 हुई मरीजों की संख्या

जिले में डेंगू का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डेंगू के तीन और मरीज सामने आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:17 PM (IST)
जिले में तीन नए डेंगू के मरीज मिले, 93 हुई मरीजों की संख्या
जिले में तीन नए डेंगू के मरीज मिले, 93 हुई मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में डेंगू का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डेंगू के तीन और मरीज सामने आ गए। अब डेंगू के 93 मरीज हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर थानेसर नगर परिषद की ओर से शहर में फागिग अभियान चलाया गया। नप की टीम ने उन क्षेत्रों में भी बड़े स्तर पर फागिग कराई जहां पर डेंगू के मरीज मिले हैं।

नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक रुप रविद्र बिश्नोई ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह के आदेश पर यह अभियान चलाया हुआ है। नप की दो टीमें शाम के समय टिपर पर फागिग मशीन रखकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिग कर रही है। मच्छरों की बढ़ती संख्या व उनसे फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब फागिग मशीन आपके यहां आए तो कुछ समय के लिए अपने घर के सभी दरवाजे व खिड़की खुले छोड़ दें, ताकि मच्छरों को मारने वाला धुआं पूरी तरह से घर के अंदर चला जाए और जहां भी मच्छर हों इसके संपर्क में आने से खत्म हो जाए। नप की टीम द्वारा अभी तक शहर के सेक्टर-13, डीसी आफिस, डीसी रेजिडेंस, वार्ड नंबर एक, गोशाला बाजार, मसीता हाउस, सेक्टर दो, तीन, आठ जिदल सिटी, वार्ड दो, मां भद्रकाली मंदिर के आसपास का एरिया, सेवन-बी, नई अनाज मंडी के सामने का एरिया व झांसा रोड पर भी फागिग का कार्य करवाया जा रहा है। फागिग करवाने के लिए नप की हेल्पलाइन 74199-30100 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यदि किसी एरिया में डेंगू के मरीज मिलते हैं या फिर कोई शिकायत आती है तो उस पर भी तुंरत कार्रवाई की जाती है। इस कार्य के लिए जुम्मन दरोगा, सुनील, कर्ण, मोनू, राहुल, विशु व सुधीर की ड्यूटी लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी