सामूहिक हमला के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

इस्माईलाबाद झांसा थाना पुलिस ने सामूहिक हमला कर मारपीट करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित गांव गोगपुर निवासी साहिल उर्फ रवि विशाल व झांसा निवासी प्रदीप उर्फ टार्जन को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:27 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:27 AM (IST)
सामूहिक हमला के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
सामूहिक हमला के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : झांसा थाना पुलिस ने सामूहिक हमला कर मारपीट करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित गांव गोगपुर निवासी साहिल उर्फ रवि, विशाल व झांसा निवासी प्रदीप उर्फ टार्जन को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद ने बताया कि करनाल के गांव बोहला खालसा निवासी देवेंद्र कुमार ने 31 मई को झांसा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह दीदार नगर में रह रहा है। 30 मई को उसके पास रवि उर्फ साहिल नाम के युवक का फोन आया था कि उससे बात करनी है, वह झांसा में आ जाए। वह अपने साथी मंगल व पवन के साथ झांसा चला गया। तीनों झांसा बस अड्डे पर बैठ गए। कुछ देर बाद वहां 20-25 लड़के अपने हाथों में तलवार, डंडे और बिडे लेकर आए और उन पर हमला बोल दिया। एक लड़का रवि उर्फ साहिल जिसे वह पहचानता था। उसने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर तलवार से वार किया, वह नीचे बैठ गया नहीं तो उसकी गर्दन कट जाती है। दूसरे लड़के ने उसकी टांग पर चोट मारी। रवि उर्फ साहिल ने उसकी कमर में चोट मारी। आसपास के दुकानदारों ने शोर मचाया तो वे सभी अपनी मोटरसाइकिल व कार में सवार होकर जान से मरने की धमकी देकर भाग गए। उसे इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया। झांसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआइ सोहन लालकुमार को सौंपी। झांसा थाना पुलिस प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एएसआइ सोहनलाल, मुख्य सिपाही रणधीर सिंह की टीम ने आरोपित साहिल उर्फ रवि, विशाल व प्रदीप उर्फ टार्जन को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी