मारपीट के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी इस्माईलाबाद झांसा थाना पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:36 AM (IST)
मारपीट के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : झांसा थाना पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद्र ने बताया कि झांसा की देवनगर कालोनी निवासी नानक सिंह ने 13 जून को झांसा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 जून की रात नौ बजे वह अपनी गाड़ी में खेतों से घर से जा रहा था। जब वह अपने घर के नजदीक कुटिया के पास पहुंचा तो वहां तीन लड़के खड़े थे। उनका नाम झांसा निवासी शिवा, माजरी कलां निवासी लखविद्र व शराीफगढ़ निवासी सविद्र उर्फ साजन है। उन्होंने उसकी गाड़ी को रुकवाया और बिना बातचीत के उसके साथ झगड़ा करने लगे। जब वह अपनी गाड़ी से बाहर निकला तो शिवा ने चाकू से उस पर वार किया। लखविद्र ने उसे लोहे की राड मारी। वहीं सविद्र ने उस पर डंडे से वार किया। तीनों ने उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर काफी लोग आ गए। लोगों को आता देख तीनों उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उसे इलाज के लिए झांसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। झांसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच एएसआइ रणबीर सिंह को सौंपी। एएसआइ रणबीर सिंह, मुख्य सिपाही रणधीर सिंह व एसपीओ प्रेम सिंह की टीम ने मामले में तीनों आरोपितों शिवा वासी झांसा, लखविद्र वासी माजरी कलां व सविद्र उर्फ साजन वासी शरीफगढ़ को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी