पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूटने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र सीआइए-वन ने पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन झपटने के तीसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:46 PM (IST)
पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूटने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूटने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सीआइए-वन ने पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन झपटने के तीसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि सेक्टर पांच निवासी अनिल कुमार ने 23 दिसंबर 2020 को सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी करनाल रोड पिपली चौक में अनिल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। यहां वह और उनके पिता बैठते हैं। वह हर रोज रात सवा आठ बजे अपनी दुकान बंद करके घर जाते हैं। 23 दिसंबर को वह दुकान पर अकेला था, इसलिए उसने अपनी दुकान को आठ बजकर 10 मिनट पर बंद कर दी और स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जब वह अपनी गली के मोड़ पर पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए। उसमें से एक युवक ने उसे धक्का दिया, वह स्कूटी से गिर गया। इसी दौरान दो युवकों ने उसे पिस्तौल दिखाई। गोली मारने की बात कह कर उसके गले में पड़े बैग को छीन लिया और फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआइ शमशेर सिंह को सौंपी। बाद में मामले की जांच सीआइए-वन को सौंपी गई। सीआइए-वन के प्रभारी जसपाल सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एएसआइ सुंदरपाल, मुख्य सिपाही शमशेर सिंह, दिलबाग सिंह व सिपाही प्रिस की टीम गश्त गुप्त सूचना के आधार पर नए बस अड्डे से गांव रतनडेरा निवासी आरोपित राहुल उर्फ शंका 13 फरवरी गिरफ्तार किया था। 23 फरवरी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सचिन उर्फ चिना को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि मामले में उनका एक साथ झिवरहेड़ी निवासी हरकीरत उर्फ कीरत भी शामिल था। पुलिस ने तीसरे आरोपित को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी