नवरात्र पर सफाई व्यवस्थाके लिए 14 दरोगा के हाथों में होगी कमान : गोगिया

नवरात्रों के दौरान मंदिरों के आसपास और शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस नगर परिषद की तरफ से रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:47 PM (IST)
नवरात्र पर सफाई व्यवस्थाके लिए 14 दरोगा के हाथों में होगी कमान : गोगिया
नवरात्र पर सफाई व्यवस्थाके लिए 14 दरोगा के हाथों में होगी कमान : गोगिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नवरात्रों के दौरान मंदिरों के आसपास और शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस नगर परिषद की तरफ से रखा जाएगा। शहर में नगर परिषद की तरफ से 14 प्रमुख मंदिरों को चिह्नित किया गया है और प्रत्येक मंदिर पर एक दरोगा और उसकी टीम की जिम्मेदारी लगाई गई है। अहम पहलू यह है कि अगले माह सात से 16 अक्टूबर तक नवरात्र पर्व के दौरान नप की टीमें पूरी तरह मुस्तैद रहेंगी।

जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि नवरात्र पर शहर सीमा में आने वाले मंदिरों में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने की संभावना है। इन मंदिरों के आस-पास सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीएसआइ रूप रविद्र सिंह बिश्नोई व एसआइ संजय कुमार के नेतृत्व में 14 दरोगा और सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि स्थानेश्वर महादेव मंदिर, महादेव मोहल्ला के लिए गुरचरण सिंह 9255090402 दरोगा, श्रीदेवीकूप मां भद्रकाली मंदिर झांसा रोड पर दरोगा जुम्मन राम 8059230530, श्रीदुखभंजन मंदिर के लिए दरोगा राकेश कुमार 8708548946 की ड्यूटी लगाई गई है। शीतला माता मंदिर छोटा बाजार के लिए दरोगा कर्मबीर सिंह 9729770190, दुर्गा माता मंदिर साधु मंडी के लिए दरोगा पवन कुमार 9050844296, महेश्वर हनुमान मंदिर सेक्टर 13 के लिए भी दरोगा पवन कुमार, साई मंदिर रतगल, शिव मंदिर सेक्टर सात, शिव मंदिर सेक्टर पांच के लिए भी दरोगा पवन व उसकी टीम को सफाई व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मंदिर न्यू कालोनी व श्रीनाथ मंदिर रेलवे रोड न्यू कालोनी के लिए दरोगा फतेह सिंह 9050438033, शिव मंदिर सेक्टर तीन व शिव मंदिर सेक्टर दो के लिए दरोगा सतीश 8059474491 की ड्यूटी लगाई गई है। सभी दरोगाओं को आदेश दिए गए हैं कि नवरात्रों के दिनों से पहले उक्त मंदिरों की साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी