ट्रक छीनने के मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

थाना सदर के अंतर्गत गांव सिहंपुरा के एक व्यक्ति से जबरदस्ती ट्रक छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में आरोपियों से ट्रक छीनने और ट्रक को वापिस दिलवाने के बारे में कई बार शिकायत की थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:10 AM (IST)
ट्रक छीनने के मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
ट्रक छीनने के मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, पिपली : थाना सदर के अंतर्गत गांव सिहंपुरा के एक व्यक्ति से जबरदस्ती ट्रक छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में आरोपियों से ट्रक छीनने और ट्रक को वापिस दिलवाने के बारे में कई बार शिकायत की थी। जिसके बाद उचित कार्रवाई न होने से पीड़ित ने दोबारा से एसपी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसपी के हस्तक्षेप पर ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। गांव सिंहपुरा निवासी हाकम सिंह ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि उससे जबरदस्ती ट्रक छीनने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने, ट्रक को कब्जे में लेने और ट्रक को वापिस दिलवाने बारे शिकायत की थी। पहले भी उसने एक शिकायत थाना सदर पुलिस को दी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने एक दरखास्त दोबारा से एसपी कार्यालय में दी। डीएसपी ने इस शिकायत को जांच के बाद दफ्तर दाखिल कर दिया। इंसाफ न मिलने पर हाकम सिंह ने दोबारा से एसपी को शिकायत देते हुए बताया कि आज तक न तो छीने हुए ट्रक को उसे वापिस दिलवाया गया है और न ही मुझे पैसे दिलवाए गए। पुलिस उसे गुमराह कर रही है। पुलिस ने हाकम सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ चोरी कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी